नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद भी केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. केजरीवाल के ऊपर चारों तरफ से लगातार हमले हो रहे हैं. इस बार उन्हीं के पार्टी के पूर्व नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मयंक गांधी ने निशाना साधा है. मयंक गांधी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के पतन की वजह अरविंद केजरीवाल का अहंकार है. उन्होंने कहा कि उनके अंहकार की वजह से ही आप का ये हाल है.
एमसीडी चुनाव में मिली हार का ठीकरा अरविंद केजरीवाल पर फोड़ते हुए मयंक गांधी ने कहा कि केजरीवाल प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं रहता है. उनके पास एक ही मुद्दा है प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करना.
उन्होंने आदे कहा कि मोदी पर हमला करके केजरीवाल को लगता है कि मोदी के खिलाफ बोलने वाली सारी पार्टियां उनके पास चली जाएंगी और उन्हें प्रधानमंत्री बना देंगी. मगर हकीकत ये है कि केजरीवाल सिर्फ नाटक करते हैं और अब आम आदमी पार्टी नौटंकी पार्टी बन गयी है.
मयंक ने नगरसेवकों को शपथ दिलाने के मामले में केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस तरह से दिल्ली नगर निगम में जीते हुए नगरसेवकों को अरविंद केजरीवाल ने शपथ दिलाई, उससे साफ पता चलता है कि उन्हें अब विश्वास नहीं है. केजरीवाल दो पद पर बैठे हुए हैं, उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का ऐसा अहंकार रहा तो आने वाले दिनों में जो आप और खत्म हो जाएगा. केजरीवाल सोचते है कि सब मैं ही हूँ. दिल्ली में जब से जीत हुई है, तब से केजरीवाल में अहंकार हो गया है. जिसे अहंकार हो जाता है, उसका सब खत्म हो जाता है.
गौरतलब है कि हाल ही में हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को बीजेपी से करारी हार का सामना करना पड़ा. आप पार्टी को उम्मीद थी कि वो एमसीडी चुनाव में जीत का परचम लहराएगी, मगर बीजेपी के आगे उसकी एक न चली.