Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राजस्थान विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस के 12 विधायक एक साल के लिए निलंबित

राजस्थान विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस के 12 विधायक एक साल के लिए निलंबित

बुधवार को राजस्थान विधानसभा में हंगामा करना कांग्रेस विधायकों को भारी पड़ गया. विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने अनुशाहनहीनता के आरोप में कांग्रेस के 12 विधायकों को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा निलंबित होने वाले एमएलए में एक बसपा और एक निर्दलिय विधायक भी हैं. इन सभी विधायकों को स्पीकर ने एक साल के लिए निलंबित कर दिया

Advertisement
  • April 26, 2017 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

जयपुर: बुधवार को राजस्थान विधानसभा में हंगामा करना कांग्रेस विधायकों को भारी पड़ गया. विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने अनुशाहनहीनता के आरोप में कांग्रेस के 12 विधायकों को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा निलंबित होने वाले एमएलए में एक बसपा और एक निर्दलिय विधायक भी हैं. इन सभी विधायकों को स्पीकर ने एक साल के लिए निलंबित कर दिया है.

बताया जा रहा है कि बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान ये हंगामा हुआ. कांग्रेस के सचेतक गोविंद सिंह डोटासरा पूरक प्रश्न पूछना चाहते थे, मगर स्पीकर ने इसकी अनुमति नहीं दी और उन्होंने भाजपा के विधायक का नाम पुकार लिया. इसी बात को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. 

सूत्रों के मुताबिक, विधायकों के शोरगुल के चलते विधानसभा अध्यक्ष को दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. विधायकों के आचरण को विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने अनुशासनहीनता माना. जिसके बाद हंगामा करने वाले विधायकों के खिलाफ एक साल का निलंबन प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया गया.
 
खबरों की मानें, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह उनका विशेषाधिकार है किसे बोलने का मौका दिया जाए. इसी बात पर कांग्रेसी विधायक हंगामा करने लगे. जिसके बाद स्पीकर ने मार्शल को बुलवा कर कांग्रेस सहित अन्य आरोपी विधायकों को सदन से बाहर निकालने के आदेश दिए.
 
हालांकि, इस घटना पर स्पीकर ने सदन में दुख जाहिर किया है. वहीं विपक्ष ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है. 
 
निलंबित होने वाले विधायकों की लिस्ट-
 
कांग्रेस:  गोविन्द सिंह डोटासरा, रमेश मीणा, धीरज गुर्जर, अशोक चांदना, शकुंतला रावत, मेवाराम जैन, श्रवण कुमार, घनश्याम मेहर, सुखराम विश्नोई, राजेन्द्र यादव, हीरालाल दरांगी, भंवरसिंह भाटी
बसपा: मनोज न्यांगली
निर्दलिय: हनुमान बेनीवाल

Tags

Advertisement