कांग्रेस की करारी हार के बाद वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया

एमसीडी चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और एआईसीसी के महासचिव गुरुदास कामत ने पार्टी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. कामत ने एक बयान जारी कर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की. हालांकि, उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह नहीं बताई.

Advertisement
कांग्रेस की करारी हार के बाद वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया

Admin

  • April 26, 2017 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और एआईसीसी के महासचिव गुरुदास कामत ने पार्टी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. कामत ने एक बयान जारी कर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की. हालांकि, उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह नहीं बताई.

कामत ने एक बयान का संदर्भ देते राजनीति से रिटायरमेंट की ओर संकेत करते हुए कहा कि मैं पिछले सप्ताह बुधवार (19 अप्रैल) को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिला था और सभी जिम्मेदारियों से मुक्त होने के बारे में चर्चा की थी.
 
कामत ने कहा कि उन्होंने गांधी से बीते 3 फरवरी को अनुरोध किया था कि वह उन्हें सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दें. बता दें कि जिस दिन इन्होंने मुलाकात की थी, उस दिन मुंबई नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी.
 
बता दें कि कामत ने अपने इस निर्णय के पीछे का कारण नहीं बताया है. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे पार्टी की सेवा करने का मौका दिया.
 
गौरतलब है कि इससे पहले भी कामत ने जून, 2016 में राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने वापसी भी कर ली.

Tags

Advertisement