अहमदाबाद : उत्तर प्रदेश विधानसभा और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने अपनी रणनीति बदली है और नए लोगों को जिम्मेदारी देना शुरू कर दिया है, जिसकी शुरुआत गुजरात से हुई है.
कांग्रेस ने गुरुदास कामत को हटाकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गुजरात का प्रभारी महासचिव बनाया है. गुजरात चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने जो नई टीम तैयार की है उसमें राजीव सातव, हर्षवर्धन सप्कल, वर्षा गायकवाड़ और जीतू पटवारी को सचिव बनाया गया है.
वहीं गुजरात के प्रभारी पद से हटाए जाने पर पूर्व मंत्री गुरुदास कामत नाराज हो गए और उन्होंने महासचिव समेत कांग्रेस में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात अभियान की शुरुआत गुजरात के स्थापना दिवस 1 मई के दिन रैली आयोजित करके करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में कांग्रेस पिछले 22 सालों से सत्ता में आने की कोशिश कर रही है. छबीलदास मेहता गुजरात में कांग्रेस के आखिरी मुख्यमंत्री थे.