नई दिल्ली: दिल्ली में 23 अप्रैल को संपन्न एमसीडी चुनाव के मतदान के बाद मतगणना शुरू हो गई है. अभी तक बीजेपी ने 26 सीट, कांग्रेस ने 7 सीट, आम आदमी पार्टी ने 8 और बीएसपी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. दिल्ली में एमसीडी चुनाव में बीजेपी को मिलती जीत और आप को मिलती हार से ऐसा लग रहा है कि आप से लोग उबने लगे हैं.
बीजेपी इस चुनाव में मिल रही जीत को लेकर काफी उत्साहित है. दिल्ली में एमसीडी चुनाव से बीजेपी को काफी फायदा होने वाला है वहीं मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल के लिए पार्टी संभालना मुश्किल हो सकता है.
MCD चुनाव में BJP की जीत के मायने-
एमसीडी चुनाव में जीत मिलने के साथ-साथ मोदी का जादू बरकरार रहेगा.
देश का प्रधानमंत्री होने के साथ यह चुनाव जीतने से मोदी पर ज्यादा काम करने का दबाव होगा.
यूपी के नतीजों का भी दिल्ली में असर पड़ा है. इसलिए बीजेपी ज्यादा सीटों से जीत मिलती दिख रही है.
चुनाव जीतने की वजह यह भी है कि मनोज तिवारी की वजह से पूर्वाचल वोटरों का समर्थन मिला है.
MCD चुनाव में AAP की हार के मायने-
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए पार्टी संभालना मुश्किल होगा.
चुनाव में हार मिलने से दिल्ली में पार्टी की पकड़ ढीली पकड़ सकती है.
हार की वजह से पार्टी के अंदर से केजरीवाल के खिलाफ आवाज उठ सकती है.
इसके साथ-साथ केजरीवाल की पार्टी में फूट पड़ सकती है.