Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • MCD चुनाव में मिली जीत को बीजेपी ने किया सुकमा के शहीदों को समर्पित

MCD चुनाव में मिली जीत को बीजेपी ने किया सुकमा के शहीदों को समर्पित

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में मतगणना सुबह से शुरू हो चुकी है. अभी तक हुई काउंटिंग के अनुसार बीजेपी की प्रचंड जीत लगभग तय है तो वहीं आम आदमी पार्टी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है.

Advertisement
  • April 26, 2017 6:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में मतगणना सुबह से शुरू हो चुकी है. अभी तक हुई काउंटिंग के अनुसार बीजेपी की प्रचंड जीत लगभग तय है तो वहीं आम आदमी पार्टी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है.
 
बीजेपी फिलहाल 176 वार्ड पर आगे है तो वहीं आप 41 पर और कांग्रेस 38 वार्डों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने एमसीडी में मिली शानदार जीत को सुकमा नक्सल अटैक में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को समर्पित किया है.
 
जीत को शहीदों को समर्पित करते हुए बीजेपी ने पोस्टर भी लगाए हैं. दिल्ली में बीजेपी के हेडक्वाटर के सामने पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है- मां तुझे सलाम, सुकमा शहीदों को समर्पित है यह जीत. वहीं अमर जवान ज्योति का प्रतीक बनाकर बीजेपी ऑफिस में ही सुकमा शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई.
 
 
वहीं बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इस जीत को सुकमा हमले में शहीद हुए जवानों को समर्पित किया है. साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए कहा है कि हारने पर भी केजरीवाल अहंकार दिखा रहे हैं.
 
साथ ही बीजेपी ने यह भी ऐलान किया है कि वह जीत का जश्न नहीं मनाएगी. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि वह इस जीत की खुशी नहीं मनाएंगे. छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में कई जवान शहीद और कई घायल हो गए थे, जिसके बाद बीजेपी ने यह फैसला किया. 
 
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 24 अप्रैल को सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था. हमले में जहां 25 जवान शहीद हो गए थे तो वहीं 8 जवान गंभीर रूप से घायल और 7 से ज्यादा लापता हैं.

Tags

Advertisement