पटना: एक समय था जब 1990 के मध्य में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने सूचना प्रौद्योगिकी और सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर युवाओँ को कहा था कि ये आईटी-वाईटी क्या होता है? आज वही लालू प्रसाद यादव ट्विटर पर दस लाख प्लस फॉलोअर्स के क्लब में शामिल हो गये हैं.
आज की तारीख में सोशल मीडिया पर माइक्रोब्लॉगिंग साइट के मामले में 1.6 मिलियन फॉलोअर्स के साथ राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव बिहार के सभी नेताओं में नंबर एक पर हैं. इतना ही नहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी सहित अन्य लोग भी इनसे काफी पीछे हैं.
आपको बता दें कि साल 2014 में लालू प्रसाद यादव ट्विटर से जुड़े थे. इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने माइक्रोबब्लॉगिंग साइट को बहुत प्रभावशाली ढंग से इस्तेमाल किया. ट्विटर पर उन्होंने अपने परिवार पर लगे संपत्ति से संबंधित मामले पर भी सुशील मोदी के हमलों का सही से जवाब दिया. पिछले काफी कुछ दिनों से लालू यादव और सुशील मोदी के बीच ट्विटर वॉर देखने को मिल रही है.
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार साल 2010 में माइक्रोब्लॉगिंग साइट से जुड़े थे. नीतीश कुमार के 6.45 लाख फॉलोअर्स हैं और उनके 2006 ट्वीट हैं. इनमें से ज्यादा ट्वीट उनके शराबबंदी पर ही हैं. वहीं, सुशील मोदी के ट्विटर पर 5.37 लाख फॉलोअर्स हैं और 10.3 हजार ट्वीट्स हैं.
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव अब ट्विटर पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहते हैं. वे अपने विरोधियों पर ट्वीट्स के माध्यम से लगातार हमले जारी रखते हैं. जब भी मौका आता है वो ट्विट कर पीएम मोदी से लेकर सुशील मोदी तक पर प्रहार करते रहते हैं.
लालू प्रसाद के बेट और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ट्विटर पर 1.02 लाख फॉलोअर्स हैं. अगर लालू प्रसाद के ऊपर सुशील मोदी के आरोप ऐसे ही चलते रहें, तो कुछ ही हफ्तों में लालू यादव ट्विटर पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स वाले नेता हो जाएंगे.