लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालने के साथ ही कई बड़े फैसले ले लिए हैं. सीएम योगी ने एक महीने के अंदर ही तीन कैबिनेट बैठक कर बड़े फैसले ले लिए हैं तो वहीं आज फिर योगी सरकार की कैबिनेट बैठक है.
रिपोर्ट्स हैं कि इस बैठक में सीएम योगी आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के ई-टेंडरिंग के प्रस्तावों समेत कई और प्रस्तावों को मंजूरी दे सकते हैं. योगी कैबिनेट की चौथी बैठक आज शाम 5 बजे लोकभवन में होगी.
चौथी बैठक में 17वीं विधानसभा के गठन के बाद विधानमंडल के पहले सत्र बुलाने पर मुहर लगाई जा सकती है. साथ ही भू-माफियाओं के खिलाफ टास्क फोर्स बनाने पर भी मुहर लगाई जा सकती है, राजस्व विभाग ने पहले ही इससे जुड़ा प्रस्ताव तैयार कर लिया है. साथ ही नई तबादला नीति पर भी मुहर लग सकती है.
बता दें कि योगी कैबिनेट तीसरी बैठक में किसानों के बकाया बिजली बिल के सरचार्ज को माफ कर दिया है, साथ ही केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य में 20 नए कृषि विज्ञान केन्द्र खोलने पर फैसला किया गया है. बैठक में फसल बीमा योजना को मंजूरी दी गई थी.