पटना. मिट्टी घोटाले के आरोप के बाद से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बीजेपी नेता सुशील मोदी के बीच जुबानी जंग चरम पर पहुंच रही है. मोदी ने आरोप लगाया है कि लालू यादव उनके रिश्तेदारों पर दबाव बना रहे हैं. मोदी ने कहा कि ऐसा करके वह मुझे उनके घोटाले उजागर करने से रोकना […]
रिश्तेदार बताते हो, बताओ R.K मोदी तुम्हारा मौसा है या फूफा?
रिश्तेदारी की चादर लम्बी होती है माँ-जाये सगे भाई को रिश्तेदार मत बताओ। https://t.co/Zvpu65ux5M
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 24, 2017
सुशील मोदी में हिम्मत है तो एक एक पुख्ता आरोप और सवालों का तथ्यों से जवाब दें, इधर उधर की ना हांकें, बहुत हुआ उनका बन्दर नाच! pic.twitter.com/Rmvxcb3S4l
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 24, 2017
@SushilModi pl explain what pressure and why you are not filling case agnst him.pl be specific and clear,we are not interested in just talk.
— Chandresh (@mailtodjoshi) April 23, 2017
@SushilModi आप दबाव में मत झुकना सर! लालूजी को उसी जेल में बंद करना जहाँ आपने राॅबर्ट वाडरा को बंद कर रखा है।
— Alok Rajan (@rajanalok1) April 23, 2017
@bewithsrk @SushilModi सही कहा आपने लेकिन देश के गद्दारो को सबक सिखाने के लिए किसी को तो #भगत सिंह बनना पडेगा नही एक दिन ऐसा भी आयेगा जब ये हमारे देश को बेच देंग
— Prasant kumar singh (@prasant2611) April 23, 2017
क्या है पूरा मामला
कुछ दिन पहले ही सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर मिट्टी घोटाले का आरोप लगाया था. जिस पर नीतीश सरकार की ओर से जांच करवाई थी और उसमें क्लीन चिट दे दी गई.
मोदी का कहना है कि लालू ने चारा घोटाले की जांच करवाकर भी खुद को क्लीन चिट दे दिया था लेकिन बाद में उनको अदालत ने दोषी पाया और जेल भेज दिया.
दरअसल मोदी का आरोप है कि लालू ने अपने मॉल की मिट्टी को निकलवाकर 90 लाख में अपने बेटे के मंत्रालय को 90 लाख में बेच डाला जो कि सरासर गलत है. हालांकि सुशील मोदी के इस आरोप को लालू और उनके बेटे तेज प्रताप ने दोनों ही खारिज कर दिया है.