Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • दिल्ली के लोगों को पिन चुभाकर, तकलीफ देकर राजनीति की गई: मनोज तिवारी

दिल्ली के लोगों को पिन चुभाकर, तकलीफ देकर राजनीति की गई: मनोज तिवारी

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 270 वार्ड के लिए वोटिंग आज सुबह 8 बजे से जारी है, इसी बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि अब दिल्ली के लोगों की तकलीफें कम हो जाएंगी, क्योंकि बीजेपी जनता के हित में लगातार काम करेगी.

Advertisement
  • April 23, 2017 6:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 270 वार्ड के लिए वोटिंग आज सुबह 8 बजे से जारी है, इसी बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि अब दिल्ली के लोगों की तकलीफें कम हो जाएंगी, क्योंकि बीजेपी जनता के हित में लगातार काम करेगी.
 
मनोज तिवारी ने इंडिया न्यूज़ से की खास बातचीत में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘दिल्ली के लोगों को पिन चुभाकर, तकलीफ देकर राजनीति की गई है. लोगों ने दिल्ली को बहुत परेशान किया है. दस साल दिल्ली सरकार में जो लोग रहे हैं उन्होंने एमसीडी के साथ काफी भेदभाव किया, लेकिन अब ये सब खत्म हो जाएगा. आज के बाद से नई दिल्ली की नई उड़ान की शुरुआत होगी.’
 
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ‘डेंगू और चिकनगुनिया’ वाले को लेकर जोरदार निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि कोई व्यवस्था को बुरा कहे चलता है, लेकिन दिल्ली की प्यारी जनता को कोई धमकी दे यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल ने अपना मानसिक संतुलन खोने के बाद दिल्ली को धमकी दी, उसका जवाब आज दिल्ली दे देगी. केजरीवाल सवा दो सालों में दिल्ली को काफी पीछे लेकर चले गए हैं.’
 
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल की नीयत खराब है, 15 साल में कांग्रेस ने जो किया वैसा ही कुछ अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली के साथ किया. उन्होंने कहा कि आप सरकार कांग्रेस के भ्रष्टाचार के शासन से कहीं भी कम नहीं है, दोनों एक जैसे हैं, बल्कि कहीं कहीं तो आम आदमी पार्टी कांग्रेस से भी आगे जा चुकी है. 

Tags

Advertisement