Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • महागठबंधन को लेकर बोले केजरीवाल- सभी पार्टियों के एक होने भर से नहीं रुकेंगे पीएम मोदी

महागठबंधन को लेकर बोले केजरीवाल- सभी पार्टियों के एक होने भर से नहीं रुकेंगे पीएम मोदी

साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष की महागठबंधन करने की कवायद को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा झटका दिया है. शनिवार को केजरीवाल ने कहा कि केवल महागठबंधन बनाने भर से पीएम मोदी को रोकने में मदद नहीं मिलेगी.

Advertisement
  • April 23, 2017 3:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष की महागठबंधन करने की कवायद को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा झटका दिया है. शनिवार को केजरीवाल ने कहा कि केवल महागठबंधन बनाने भर से पीएम मोदी को रोकने में मदद नहीं मिलेगी.
 
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ आने से ज्यादा जरूरी है चुनाव के दौरान लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दे उठाना. केजरीवाल ने कहा, ‘देश की समस्याओं के समाधान की जरूरत है, मुझे नहीं लगता कि सभी पार्टियों के एक होने से समस्याओं का समाधान होगा.’
 
 
केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों पर कई पार्टियां एक हो सकती हैं, अगर कोई मुद्दा है तो कुछ पार्टियां एकजुट हो सकती हैं और ऐसा स्वागत योग्य होगा. केजरीवाल के इस बयान से उन तमाम पार्टियों को जोरदार झटका लगा है जो 2019 में बीजेपी और पीएम मोद को रोकने के लिए महागठबंधन बनाने की तैयारी कर रही हैं.
 
बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वक्त पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव 2019 में बीजेपी और पीएम मोदी से मुकाबला करन के लिए महागठबंधन बना सकते हैं. वहीं कुछ दिनों पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद महागठबंधन की खबर को काफी बल मिला था.

Tags

Advertisement