सोशल मीडिया पर पीएम के बयान को लेकर राहुल ने ली चुटकी, स्मृति ईरानी ने दिया करारा जवाब

बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नौकरशाहों को सलाह दी थी कि वे सेल्फ प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करें. इसके बाद राहुल गांधी और केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी में जंग छिड़ गई. जब पीएम मोदी को राहुल ने सोशल मीडिया को लेकर सलाह दी, तो ये बात स्मृति ईरानी को इतना नागवार गुजरी कि उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर पलटवार कर दिया.

Advertisement
सोशल मीडिया पर पीएम के बयान को लेकर राहुल ने ली चुटकी, स्मृति ईरानी ने दिया करारा जवाब

Admin

  • April 22, 2017 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नौकरशाहों को सलाह दी थी कि वे सेल्फ प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करें. इसके बाद राहुल गांधी और केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी में जंग छिड़ गई. जब पीएम मोदी को राहुल ने सोशल मीडिया को लेकर सलाह दी, तो ये बात स्मृति ईरानी को इतना नागवार गुजरी कि उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर पलटवार कर दिया. 

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अफसरों को सलाह दी थी कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल सेल्फ प्रमोशन की बजाय लोगों की समस्याएं सुलझाने के लिए करें. इस पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एक ट्विट किया.
 
राहुल ने ट्वीट में लिखा कि मिसाल देकर नेतृत्व करना निश्चित तौर पर बेहतर होता है. 
 
राहुल के इस ट्वीट से स्मृति ईरानी इस कदर खफा हुईं कि उन्होंने राहुल के इस ट्वीट को आड़े हाथों ले लिया और पलटवार करते हुए राहुल गांधी को उन्होंने करारा जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा कि- देखो यह कौन बोल रहा है.
 

 

आपको बता दें कि स्मृति ईरानी अमेठी से राहुल गांधी को हराने के लिए 2014 में चुनावी मैदान में उतरी थी, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 
 
 
गौरतलब है कि पीएम मोदी जनता से जुड़ने के लिए सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हैं. खुद पीएम मोदी देश में टि्वटर और इंस्ट्राग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं. मोदी के ट्वीटर पर 29.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं और इंस्टाग्राम पर 6.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

Tags

Advertisement