Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बीजेपी में शामिल होने के एक दिन बाद ही हमलावर हुए लवली, कहा- कांग्रेस के लिए बोझ हैं शीला दीक्षित

बीजेपी में शामिल होने के एक दिन बाद ही हमलावर हुए लवली, कहा- कांग्रेस के लिए बोझ हैं शीला दीक्षित

नई दिल्ली: भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद से ही अरविंदर सिंह लवली ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं. अरविंदर सिंह ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने शीला दीक्षित को कांग्रेस पार्टी के लिए बोझ करार दिया है.  एक समय में मार्गदर्शक रहीं शीला […]

Advertisement
  • April 19, 2017 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद से ही अरविंदर सिंह लवली ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं. अरविंदर सिंह ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने शीला दीक्षित को कांग्रेस पार्टी के लिए बोझ करार दिया है. 

एक समय में मार्गदर्शक रहीं शीला दीक्षित पर अरविंदर सिंह लवली ने निशाना साधते हुए कहा कि वे दिल्ली नगर निगम चुनाव के प्रचार अभियान से पूरी तहर से दूर हैं और वह कांग्रेस में बोझ बन गई हैं. 
 
इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें परिश्रम करने की बजाए आराम पसंद हैं.
 
 
आपको बता दें कि इससे पहले लवली के बीजेपी में शामिल होने पर उन्हें कांग्रेस का गद्दार करार दिया था. 
 
दरअसल, अरविंदर सिंह लवली ने कल अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी. इसके अलावा लवली ने पीएम नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा एक कार्यकर्ता के रूप में उन्हें भाजपा में शामिल किये जाने पर आभार प्रकट किया. 
 
एमसीडी चुनाव को लेकर लवली ने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी एमसीडी चुनाव में नये चेहरे उतारने की जोखिन नहीं उठाता, मगर बीजेपी ने ऐसा करके जो साहस दिखाया है, वह सच में बधाई के पात्र है.
 
 
लवली ने कांग्रेस और अजय माकन पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी झुग्गियों में प्रवास कर गरीबों की समस्या को उठा रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ अजय माकन लोदी गार्डन में समाज के उच्च वर्ग के साथ चर्चाओं में समय दे रहे हैं. 
 
आपको बता दें कि अरविंदर सिंह लवली दिल्ली कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते थे. वो सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं और दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.  

Tags

Advertisement