नई दिल्ली: यूपी की योगी सरकार ने अखिलेश सरकार की लोक लुभावन स्मार्टफोन योजना को रद्द करने का फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को योगी सरकार ने पूर्व की सपा सरकार को बड़ा झटका दिया है. अखिलेश यादव ने सत्ता में रहते हुए यूपी की जनता को स्मार्ट बनाने कि लिए स्मार्ट फोन देने की योजना शुरू की थी.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य जनता से जुड़ना था. इस योजना की सहायता से अखिलेश सरकार सभी योजनाओं की जानकारी आसानी से लोगों तक पहुंचाना चाहती थी. इस योजना का लाभ उन्हीं को दिया जाना था जो हाईस्कूल पास है. सरकारी कर्मचारियों को इस योजना से बाहर रखा गया था.
हालांकि अखिलेश ने इस योजना को लाने में देरी कर दी थी इसलिए उनकी सत्ता में वापसी होने के तुंरत बाद इसका लाभ लोगों को मिलने लगता. लेकिन अब योगी सरकार ने उस पर चाबुक चला दिया है.
अखिलेश की इन योजनाओं पर चला योगी का चाबुक
सीएम बनते ही योगी सरकार ने अब तक ऐसी कई योजनाओं को बंद करने का फैसला किया है जो पहले की अखिलेश सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई थी. इसमें योगी सरकार ने अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट पर योगी सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है.
सीएम ने इस प्रोजेक्ट पर खर्च हुई राशि का ब्योरा मांगा, अधिकारी जब ब्योरा देने में हिचकने लगे तब सीएम ने जांच बैठा दी और 15 दिन के अंदर असिस्टेंट इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया. इसी तरह समाजवादी पेंशन योजना, साइकिल ट्रैक योजना को भी खत्म करने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के नाम भी बदलने का फैसला लिया है.