Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • शिवपाल यादव ने अखिलेश से पूछा- क्या हुआ तेरा वादा, अब तो घड़ी आ गई ?

शिवपाल यादव ने अखिलेश से पूछा- क्या हुआ तेरा वादा, अब तो घड़ी आ गई ?

माजवादी कुनबे का कलह एक बार फिर शुरू हो गया है. शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को आज उनका वो वादा याद कराया जिसमें अखिलेश ने कहा था कि वो चुनाव बाद अध्यक्ष पद मुलायम सिंह यादव को सौंप देंगे. करीब 4 महीने पहले अखिलेश यादव ने पिता मुलायम से जो वादा किया था

Advertisement
  • April 18, 2017 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: समाजवादी कुनबे का कलह एक बार फिर शुरू हो गया है. शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को आज उनका वो वादा याद कराया जिसमें अखिलेश ने कहा था कि वो चुनाव बाद अध्यक्ष पद मुलायम सिंह यादव को सौंप देंगे. करीब 4 महीने पहले अखिलेश यादव ने पिता मुलायम से जो वादा किया था, चाचा शिवपाल अब उन्हें उस वादे की याद दिला रहे हैं. शिवपाल कह रहे हैं वादा पूरा करने की घड़ी आ गई है.
 
 
क्या हुआ तेरा वादा?
शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को नैतिकता का वास्ता देते हुए कहा कि वो घर और पार्टी को दोबारा एक करें. उन्होंने याद दिलाया कि अखिलेश यादव ने वादा किया था कि वो चुनाव के बाद मुलायम सिंह यादव को दोबारा सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाएंगे और अब पूर्व सीएम को इस वादे पर खरा उतरना चाहिए. उनके मुताबिक इस कदम से परिवार की कलह दूर हो जाएगी.
 
 
अध्यक्ष पद छोड़ेंगे अखिलेश ?
शिवपाल से पहले मुलायम सिंह यादव की पत्नी और अखिलेश की सौतेली मां साधना गुप्ता भी अखिलेश को अपना वादा याद करा चुकी हैं. कुछ दिनों पहले मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी कहा था कि अखिलेश को अपना वादा पूरा करते हुए पार्टी की कमान मुलायम सिंह यादव को सौंप देनी चाहिए.
 
लेकिन अखिलेश ने चुनाव नतीजों के बाद से ही संकेत देने शुरू कर दिए कि वो फिलहाल पार्टी की बागडोर अपने हाथ में ही रखेंगे. विधानसभा में नेता विपक्ष के मुद्दे पर मुलायम सिंह ने विधायकों की बैठक बुलाई, तो उससे एक दिन पहले ही अखिलेश ने नेता विपक्ष चुन लिया. इससे नाराज मुलायम ने उस बैठक को रद्द कर दिया था.
 
 
क्या कहा था अखिलेश ?
इस साल जनवरी में यूपी चुनाव से पहले जब समाजवादी पार्टी में तकरार ज्यादा जोरों पर थी, अखिलेश यादव ने ज्यादातर विधायकों के समर्थन से पार्टी की कमान अपने हाथों में ले ली थी. हालांकि उस वक्त उन्होंने कहा था कि चुनाव के बाद वो अपने पिता को दोबारा पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देंगे.
 

Tags

Advertisement