सावित्री की उम्मीदवारी बीजेपी ने किया रद्द, ‘आप’ के निलंबित विधायक संदीप से सांठगांठ का आरोप
सावित्री की उम्मीदवारी बीजेपी ने किया रद्द, ‘आप’ के निलंबित विधायक संदीप से सांठगांठ का आरोप
नई दिल्ली. बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव में नरेला के वार्ड नं-1 की प्रत्याशी सावित्री खत्री की उम्मीदवारी पार्टी की ओर से वापस ले लिया है. बीजेपी प्रवक्ता विनय सहत्रबुद्धे ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में ऐलान करते हुए कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के किसी भी आपराधिक तत्व जिन पर रेप जैसा […]
April 18, 2017 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव में नरेला के वार्ड नं-1 की प्रत्याशी सावित्री खत्री की उम्मीदवारी पार्टी की ओर से वापस ले लिया है.
बीजेपी प्रवक्ता विनय सहत्रबुद्धे ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में ऐलान करते हुए कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के किसी भी आपराधिक तत्व जिन पर रेप जैसा आरोप हो, से सांठगांठ बर्दाश्त नहीं करेगी.
दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायक और केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे संदीप कुमार सावित्री के पक्ष में प्रचार करते देखे गए थे. जिसके बाद से बीजेपी को जवाब देते नहीं बन रहा था.
संदीप कुमार उस समय चर्चा में आए थे जब राशनकार्ड बनवाने के नाम पर उनके खिलाफ एक महिला का यौन शोषण करने का आरोप लगा था. मीडिया में यह ‘राशनकार्ड कांड’ से मशहूर हुआ था.
इस मामले के सामने आने के बाद केजरीवाल ने संदीप कुमार को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया और उनको पार्टी से निलंबित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में संदीप को हिरासत में ले लिया. लेकिन बाद में कोर्ट से उनको कई शर्तों के साथ जमानत मिल गई.
बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने संदीप कुमार का पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने को साजिश करार दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आम आदमी पार्टी ने ‘राशन कार्ड कुमार’ को अभी तक पार्टी से बाहर नहीं निकाला है.
जबकि बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि बीजेपी का संदीप कुमार से कोई लेना-देना नहीं है. उनको कभी पार्टी के प्रचार के लिए नहीं बुलाया गया है. वह जैसी ही रैली स्थल पर आए उनको कार्यकर्ताओं ने वापस भेज दिया.