लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के साथ ही फुल एक्शन में हैं. उन्होंने महज एक महीने के अंदर दो कैबिनेट बैठकें कर डाली और तीसरी कैबिनेट बैठक आज हो जाएगी. यूपी में योगी कैबिनेट की आज तीसरी बैठक है, इस बैठक में अफसरों की तैनाती को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है.
इन मुद्दों पर हो सकता है फैसला-
– जिले और मंडलों में अफसरों की तैनाती अवधि घटाने पर हो सकता है फैसला
– सरकारी विभागों में खरीद और ठेके-पट्टे में ई-टेंडरिंग को किया जा सकता है अनिवार्य
– गोरखपुर में मेट्रो की फिजिबिलिटी के अध्ययन के लिए संस्था नामित करने को भी मंजूरी दी जा सकती है
– आगामी विधानसभा सत्रों की तारीखों पर फैसला हो सकता है.
– सीएम योगी मंत्रियों से अब तक के कामकाज की रिपोर्ट मांग सकते हैं
कैबिनेट बैठक से पहले लखनऊ में सीएम योगी ने सोमवार देर रात मंत्रियों और 8 विभागों के आलाधिकारियों के साथ मीटिंग की. उन्होंने कामकाज निपटाने को लेकर जरूरी निर्देश दिए.
चुनाव आयोग ने यूपी में 14 नगर निगमों का चुनाव EVM से ही कराने का फैसला किया है और केन्द्रीय चुनाव आयोग इसके लिए राज्य चुनाव आयोग को ईवीएम मुहैय्या कराएगा.