नई दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 25 जुलाई 2022 को खत्म होने वाला है, 15 जून को राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी और 18 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव होगा. 21 जुलाई को देश को अपना 16वां राष्ट्रपति मिल जाएगा. इससे पहले BJP और RSS के भीतर राष्ट्रपति पद के प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन शुरू हो गया है.
राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के लिए BJP और RSS के बीच चार नामों को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, ऐसे में अटकलबाज़ियों का बाज़ार भी गर्मा गया है. अटकलें हैं कि यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू में से कोई अगला राष्ट्रपति बन सकता है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिरी मौके पर नया नाम लाकर सबको चौंका भी सकते हैं, जैसा कि अक्सर ही देखने को मिला है.
राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, जल्द ही सत्तापक्ष यानि NDA की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान किया जाएगा. लेकिन सवाल ये है कि क्या विपक्षी दल भी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार उतारेंगे या NDA के उम्मीदवार पर ही मुहर लगा देंगे. जिस तरह से तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पूरे देश में विपक्षी एकता के लिए राजनेताओं से मिल रहे हैं उससे तो यही लगता है कि इस बार भी विपक्ष राष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेंगा और एनडीए उम्मीदवार को टक्कर देगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उम्मीदवार कांग्रेस या टीएमसी का हो सकता है. पिछली बार यानी कि 2017 में एनडीए उम्मीदवार और मौजूद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मुकाबले कांंग्रेस ने मीरा कुमार को उतारा था
खबरों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार लिए गुलाम नबी आजाद के नाम पर चर्चा की जा रही है. पार्टी नेताओं का मानना है कि गुलाम नबी आजाद के नाम पर विपक्षी दलों में आम सहमति बनाना आसान रहेगा क्योंकि आजाद लंबे समय तक राज्यसभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं और उनके विपक्षी नेताओं से अच्छे संबंध भी हैं. अनुभवी और सौम्य हैं लिहाजा उनके नाम पर सहमति बन जाएगी.
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…