हत्या से पहले खुदकुशी कर लेगी AAP : योगेंद्र यादव

स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूरेव सहयोगी योगेन्द्र यादव ने कहा है कि बीजेपी, आम आदमी पार्टी की राजनीतिक हत्या करने पर उतारू है. लेकिन यह तय है कि हत्या होने से पहले आम आदमी पार्टी आत्महत्या कर चुकी होगी.

Advertisement
हत्या से पहले खुदकुशी कर लेगी AAP : योगेंद्र यादव

Admin

  • April 17, 2017 5:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूरेव सहयोगी योगेन्द्र यादव ने कहा है कि बीजेपी, आम आदमी पार्टी की राजनीतिक हत्या करने पर उतारू है. लेकिन यह तय है कि हत्या होने से पहले आम आदमी पार्टी आत्महत्या कर चुकी होगी. योगेंद्र यादव ने भ्रष्टाचार और नैतिक मूल्यों से समझौते को पंजाब और गोवा चुनाव के साथ राजौरी गार्डन उपचुनाव में हार के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए ये बयान दिया है. 
 
योगेंद्र यादव ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि बीजेपी आम आदमी पार्टी की हत्या करने को लालायित है, लेकिन आम आदमी पार्टी अपने ही कृत्यों, नकारापन, भ्रष्टाचार और मूल्यों से समझौतों के चलते आत्महत्या करने की राह पर है. उन्होंने कहा कि आप के द्वारा दागी उम्मीदवारों को अपनाना, अपने ही संविधान की धज्जियां उड़ाना, पार्टी के लोकपाल को बेशर्मी से हटाना, इन सबने पार्टी के पतन की तरफ तो इशारा कर ही दिया था.
 
इस दौरान दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग पर निशाना साधते हुए योगेंद्र ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के संवैधानिक पदाधिकारी की तरह कम और केंद्रीय सरकार के प्रतिनिधि की तरह ज्यादा काम किया. योगेंद्र के अनुसार नजीब जंग ने दिल्ली सरकार की कई साधारण पहल में भी अवरोध डाला. 
 
यादव ने कहा कि सरकारी पैसे का अपने विज्ञापन-प्रचार के लिए दुरुपयोग, अपने बचाव पक्ष के महंगे वकील को सरकारी खर्चे से भुगतान करना सब सामने है. नैतिकता और सुशासन के मुद्दे पर हारी ‘आप’ अब चुनाव आयोग के पीछे पड़ी है.  

Tags

Advertisement