Categories: राजनीति

ओडिशा पंचायत चुनाव में दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी अब राज्य में बहुमत हासिल करने को तैयार !

भुवनेश्वर : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब बीजेपी अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर फोकस कर रही है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जबरदस्त बहुमत मिलने के बाद बीजेपी अब ओडिशा विधानसभा चुनाव में भी कुछ ऐसी ही उम्मीद कर रही है.
ओडिशा पंचायत चुनाव में दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी इस वक्त पूरी तरह से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है. असेंबली इलेक्शन के मद्देनजर बीजेपी आज से राज्य में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर रही है. भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली बैठक का आज पहला दिन है और बैठक शुरू हो चुकी है.
इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक का हिस्सा बनेंगे. वह आज दोपहर दो बजे भुवनेश्वर हवाई अड्डे पहुंचेंगे.
पीएम मोदी करेंगे रोड शो
पीएम मोदी बैठक में शामिल होने के बाद भव्य रोड शो भी करेंगे. बता दें कि हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भी पीएम मोदी ने बीजेपी के लिए कई रैलियां की थी, उन्होंने बीजेपी के चुनाव अभियान में जमकर हिस्सा लिया था. यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की शानदार जीत का एक बड़ा कारण पीएम मोदी का चुनाव अभियान में सक्रिय होना भी था.
पार्टी ओडिशा चुनाव को लेकर भी यही रणनीति अपनाते हुए दिख रही है. पार्टी ओडिशा मिशन 2019 में भी जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहती है. यही वजह है कि अभी से ही पार्टी ने विधानसभा चुनाव पर फोकस करना शुरू कर दिया है.
वर्तमान में बीजू जनता दल ओडिशा की सत्ता पर विराजमान है. बीजेपी की पूरी कोशिश होगी कि वह 2019 में राज्य की पहली सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे और वर्तमान में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से सीएम की गद्दी छीन सके.
ओडिशा में बीजेपी का सबसे महत्वपूर्ण चेहरा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हैं और वह इस वक्त राज्य में काफी समय भी बिता रहे हैं. प्रधान ने शुक्रवार को ओडिशा विधानसभा चुनाव के संबंध में कहा लोकसभा चुनाव 2014 में पीएम मोदी को अपार जनसमर्थन मिला था और यही सिलसिला 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिला, पार्टी 2019 में ओडिशा में होने वाले चुनाव को लेकर भी नीति तैयार कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं की प्रयोगशाला ओडिशा ही है. हमारा लक्ष्य था पार्टी को दूसरे नंबर पर लाना और हमने वह कर दिया और अब हमारा लक्ष्य है कि हम राज्य में पहले नंबर पर आएं और इसे 2019 में पूरा करना है, यह तभी पूरा होगा जब पार्टी सत्ता में आएगी.’
ये है बीजेपी की रणनीति
बीजेपी की सबसे अहम रणनीति है पीएम मोदी को फिर से चुनाव अभियान में सक्रिय करना जिसकी शुरुआत आज मोदी के रोड शो से होते दिख रही है. दूसरा अमित शाह का राज्य में सक्रिय होना. रिपोर्ट्स हैं कि अमित शाह चुनाव होने तक हर महीने कम से कम तीन दिन राज्य में बिताएंगे. वहीं संघ से आने वाले पार्टी के संगठन सचिव अरुण सिंह भी ज्यादा से ज्यादा वक्त राज्य में बिताएंगे.
पंचायत चुनाव में बीजेपी बनी दूसरे नंबर की पार्टी
बता दें कि ओडिशा में हुए पंचायत चुनाव में बीजेपी राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. बीजेपी ने कांग्रेस को धूल चटाते हुए तीसरे नंबर पर लाकर खड़ा कर दिया था तो वहीं बीजू जनता दल की सीटें काटने में बीजेपी को सफलता मिली थी. साल 2012 में हुए चुनाव में बीजेपी 851 पंचायत सीटों में से महज 36 सीटें ही जीती थी, लेकिन इस बार बीजेपी के पास 306 सीटें हैं. बीजेडी की सीटें घटकर 651 से 460 हो गईं, तो कांग्रेस 126 से 66 सीटों पर ही सिमट गई.
पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में ओडिशा की 147 सीटों में से बीजेपी महज 10 सीटें ही जीती थी, लेकिन अब बीजेपी का लक्ष्य राज्य में बहुमत हासिल कर सरकार बनाना है. बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद बीजेपी केंद्र में मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने का जश्न मनाएगी.
admin

Recent Posts

RCB से खुश हुए आकाश अंबानी, खुद चल कर गए और कर दिया ये काम….

आईपीएल 2025  के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को  मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…

3 hours ago

एप्पल यूजर्स पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, सरकार ने जारी किया ये अलर्ट!

यह अलर्ट विशेष रूप से एप्पल के पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन वाले डिवाइसों के लिए जारी…

4 hours ago

दूल्हे की निकली प्राइवेट जॉब, दूल्हन ने वापस लौटा दी बारात, सब कहने लगे हाय राम!

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई।  एक बिचौलिए…

4 hours ago

अडानी का एक पैसा भी नहीं लूंगा… कांग्रेस के इस मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

हैदराबाद: तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने अडानी ग्रुप…

4 hours ago

महाराष्ट्र में नई सरकार का फॉर्मूला तय… जानें कौन बनेगा अगला सीएम

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति (NDA) की प्रचंड जीत…

4 hours ago

13 साल का खिलाड़ी बना करोड़पति, राजस्थान रॉयल्स ने खेला दांव

राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…

5 hours ago