समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान शुरु, दो महीने चलेगा अभियान

उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में करारी हार से सबक लेते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरु कर दी है. पार्टी ने खोई हुई सियासी जमीन दोबारा हासिल करने की कवायद शुरू करते हुए सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी. ये सदस्यता अभियान 2 महीने तक चलेगा.

Advertisement
समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान शुरु, दो महीने चलेगा अभियान

Admin

  • April 15, 2017 6:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में करारी हार से सबक लेते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरु कर दी है. पार्टी ने खोई हुई सियासी जमीन दोबारा हासिल करने की कवायद शुरू करते हुए सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी. ये सदस्यता अभियान 2 महीने तक चलेगा.
 
आज लखनऊ के समाजवादी पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव ने सदस्यता अभियान का आगाज करेंगे. अब ऑनलाइन या मिस्ड कॉल देकर भी सदस्य बना जा सकता है. इसके लिए पार्टी टोल फ्री नंबर 78599-99999 जारी करेगी. ऑनलाइन सदस्य www.samajwadiparty.in/join पर जाकर बना जा सकता है.
 
वहीं बताया जा रहा है कि शनिवार को लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और डिंपल यादव पार्टी के मुख्यालय में करेंगे. अभियान 15 अप्रैल से लेकर 15 जून तक चलेगा. पार्टी के सक्रिय सदस्य ही संगठन में पदाधिकारी बन सकेंगे. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के मुताबिक सदस्यता के नियमों को बेहतर बनाने के लिए पार्टी संविधान में संशोधन किया गया है. अब पार्टी के सदस्यों का कार्यकाल 3 साल के बजाए 5 साल का होगा.
 
समाजवादी पार्टी की कोशिश होगी कि सक्रिय सदस्य जोड़ने के लिए अभियान को हर पोलिंग बूथ तक ले जाया जाए. राजेंद्र चौधरी के मुताबिक अभियान के तहत ग्राम सभा, न्याय पंचायत, विकास खंड और वार्ड स्तर पर सदस्यता शिविरों का आयोजन होगा.
 
इससे पहले बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती के अवसर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अनुसूचित जाति जनजाति  प्रकोष्ठ की बैठक बुलाई. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के कारणों पर विचार विमर्श किया. 

Tags

Advertisement