श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों और सेना के बीच तनातनी के बीच श्रीनगर लोकसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला को वियजी घोषित कर दिया गया है, दूसरी ओर पीडीपी उम्मीदवार नाजीर अहमद खान को हार का सामना करना पड़ा.
आपको बता दें कि श्रीनगर संसदीय सीट सितंबर 2016 में सासंद तारिक हमीद के इस्तीफे के बाद से खाली हो गई थी, लेकिन कश्मीर में हिंसा को ध्यान में रखते हुए चुनाव संभव नहीं पाया. लेकिन चुनाव आयोग ने कल 13 अप्रैल को 38 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराया. सेंट्रल कश्मीर के 3 जिलों श्रीनगर, बड़गाम और गांदरबल के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में केवल 7.13 प्रतिशत वोटिंग दर्ज हुई थी.
वहीं इस सीट पर नजर डाले तो साल 2014 में हुए चुनाव में फारूक को अपने राजनीति करियर में पहली बार हार का सामना करना पड़ा था. पीडीपी उम्मीदवार तारिक करा ने फारूक को लगभग 42 हजार वोटों से मात दिया था.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
श्रीनगर में मतगणना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी राज्य पुलिस और सीआरपीएफ जवानों के कंधों पर थी. दूसरी ओर मतगणना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे.