MCD चुनाव से पहले केजरीवाल का दांव, कहा-दिल्ली में बनेगा SC-ST आयोग

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 23 अप्रेल को होने वाले नगर निगम चुनावों से पहले एक नया दांव चला है. केजरीवाल ने कहा है कि अब दिल्ली में भी एससी-एसटी आयोग बनाया जाएगा.

Advertisement
MCD चुनाव से पहले केजरीवाल का दांव, कहा-दिल्ली में बनेगा SC-ST आयोग

Admin

  • April 14, 2017 9:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 23 अप्रेल को होने वाले नगर निगम चुनावों से पहले एक नया दांव चला है. केजरीवाल ने कहा है कि अब दिल्ली में भी एससी-एसटी आयोग बनाया जाएगा.
 
केजरीवाल ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर देशवासियों को बधाई दी. इस अवसर पर केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में बहुत सारे आयोग हैं लेकिन लोगों को न्याय दिलाने के लिए कोई एससी-एसटी आयोग नहीं है.
 
केजरीवाल ने आगे कहा कि एमसीडी चुनाव के बाद दिल्ली में सरकार एससी-एसटी आयोग कानून बनाएगी. यह आयोग एससी-एसटी समाज के लोगों को न्याय दिलाने के लिए बनाया जाएगा. 
 
इस दौरान दिल्ली के राजौरी गार्डन उपचुनाव में मिली करारी हार के सवालों पर केजरीवाल ने पूर्व विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफे से जनता में नाराजगी को जिम्मेदार ठहराया है. केजरीवाल ने पार्टी की हार स्वीकार करते हुए कहा कि जरनैल के इस्तीफे से जनता में काफी गुस्सा भर था. उन्होंने कहा कि एमसीडी चुनाव में इस उपचुनाव की हार का कोई असर नहीं पड़ेगा.

Tags

Advertisement