Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • महापुरुषों की जयंती के नाम पर मिलने वाली छुट्टियां होंगी बंद: सीएम योगी

महापुरुषों की जयंती के नाम पर मिलने वाली छुट्टियां होंगी बंद: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती के मौके पर कहा है कि महापुरुषों की जयंती के नाम पर मिलने वाली छुट्टियां बंद हो जाएंगी.

Advertisement
  • April 14, 2017 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती के मौके पर कहा है कि महापुरुषों की जयंती के नाम पर मिलने वाली छुट्टियां बंद हो जाएंगी. 
 
उन्होंने कहा, स्कूलों में महापुरुषों की जयंती के नाम पर मिलने वाली छुट्टियां बंद होंगी और उनकी जगह स्कूल में उन महापुरुषों के बारे में पढ़ाया जाएगा.’
 
उन्होंने कहा कि ऐसे मौकों पर छुट्टियां न देकर के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए और बच्चों को महापुरुषों के जीवन के बारे में बताया जाना चाहिए, ताकि वह उनसे कुछ सीख सकें. 
 
अंबेडकर जयंती के मौके पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि यूपी सरकार यह तय करेगी कि साल 2022 तक राज्य के हर दलित के पास अपना घर हो और उनके बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए सरकार आर्थिक मदद भी करेगी.
 
यहां भी पढ़ें- वोट के लालच में सभी दल मना रहे हैं अंबेडकर जयंती, साल भर करते हैं दलितों का शोषण: मायावती
 
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार हर तरह का भेदभाव भुलाकर राज्य के विकास के लिए काम करेगी और समाज के हर वर्ग को सम्मान देगी. 
 
बता दें कि आज सारा देश अंबेडकर जयंती मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर नागपुर में हैं और उन्होंने कोराडी थर्मल पावर स्टेशन का उद्घाटन भी किया है. 

यहां भी पढ़ें- वोट के लालच में सभी दल मना रहे हैं अंबेडकर जयंती, साल भर करते हैं दलितों का शोषण: मायावती

Tags

Advertisement