लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने आज बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की 126वीं जयंती पर बीजेपी और अन्य सभी दलों पर जोरदार हमला किया है. मायावती ने कहा कि आज सभी दल वोट के लालच में और राजनीतिक स्वार्थ में अंबेडकर जयंती मना रहे हैं.
उन्होंने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और सभी समर्थकों को संबोधित किया. मायावती ने कहा, ‘सभी राजनीतिक दल केवल राजनीतिक स्वार्थ की वजह से अंबेडकर जयंती मना रहे हैं, जबकी यही दल पूरे साल दलितों का शोषण करते हैं.’
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जीवन भर दलितों और उपेक्षित वर्ग के लिए काम किया, लेकिन आज उन्हीं के नाम पर पार्टियां राजनीति कर रही हैं.
‘यूपी को नहीं बनने दूंगी पाकिस्तान’
मायावती ने कहा, ‘चुनाव के समय में सबसे ज्यादा मुसलमानों को टिकट देने के नाम पर हमारे खिलाफ दुष्प्रचार किया गया, कहा गया था कि ऐसे में यूपी पाकिस्तान बन जाएगा, लेकिन यह भी सच है कि जब हमारी सरकार थी तब कई मुसलमानों ने चुनाव जीता था, तब भी मैंने उत्तर प्रदेश को पाकिस्तान नहीं बनने दिया था और आगे भी यही करूंगी’
मायावती ने खुद के ऊपर हमेशा देख-देखकर भाषण देने की टिप्पणी पर कहा, ‘मेरे गले का ऑपरेशन हुआ है, इसलिए देख-देखकर पढ़ती हूं. बिना पढ़ें बोलूंगी तो गले पर जोर पड़ेगा. कई लोग मेरे देख-देखकर पढ़ने को लेकर कई टिप्पणिां करते रहे हैं, यह सुन-सुनकर मेरे कान पक गए हैं.’
‘भाई को बनाया पार्टी उपाध्यक्ष’
जनसभा को संबोधित करने के बाद मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को आज BSP का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त कर दिया है.