हिमाचल उपचुनाव: भोरंज सीट पर बीजेपी के अनिल धीमान ने मारी बाजी

8 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. जिसमें हिमाचल प्रदेश में विधानसभा क्षेत्र की भोरंज सीट पर बीजेपी के अनिल धीमान ने अपनी जीत दर्ज कर ली है. बता दें कि इस सीट पर 9 अप्रैल को हुए इस चुनाव में 63 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था.

Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: भोरंज सीट पर बीजेपी के अनिल धीमान ने मारी बाजी

Admin

  • April 13, 2017 9:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: 8 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. जिसमें हिमाचल प्रदेश में विधानसभा क्षेत्र की भोरंज सीट पर बीजेपी के अनिल धीमान ने अपनी जीत दर्ज कर ली है. बता दें कि इस सीट पर 9 अप्रैल को हुए इस चुनाव में 63 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था.
 
धीमान ने कांग्रेस की परमिला देवी को 8290 वोटों से हराकर यहां पर जीत अपने नाम की है. धीमान को 24434  मिले हैं वहीं परमिला देवी को  16144 मिले हैं. इस उपचुनाव में 3 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. इस दौरान कड़ा मुकाबला राज्य में कांग्रेस और भाजपा) के बीच था. बता दें कि भोरंज निर्वाचन क्षेत्र पिछले तीन दशकों से भाजपा का गढ़ रहा है.
 
पूर्व शिक्षामंत्री और दो बार कैबिनेट मंत्री रहे ईश्वर दास धीमान के निधन के बाद भोरंज की सीट खाली हुई थी. भोरंज सीट पर भाजपा का साल 1990 से लगातार कब्जा रहा है. उन्होंने यहां से लगातार छह बार जीत दर्ज की थी.
 
अनिल धीमान के पिता स्वर्गीय ईश्वर दास धीमान इसी सीट पर 2012 में बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर जीत कर विधानसभा पहुंचे थे. विधानसभा की कुल 68 सीटों में बीजेपी को 26 पर जीत हासिल हुई थी, जबकि 5 पर निर्दलीय और एक सीट हिमाचल लोक हित पार्टी ने जीती थी.

Tags

Advertisement