दिल्ली में बीजेपी को फायदा और ‘आप’ के लिए घातक हो सकता है कांग्रेस का मजबूत होना

नई दिल्ली. दिल्ली की रजौरी गार्डेन के विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी-अकाली गठबंधन के प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत दर्ज कर ली है. जबकि आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी हरजीत सिंह की जमानत दर्ज हो गई है. कांग्रेस की मिनाक्षी चंदेला को यहां दूसरे नंबर पर रही हैं.

Advertisement
दिल्ली में बीजेपी को फायदा और ‘आप’ के लिए घातक हो सकता है कांग्रेस का मजबूत होना

Admin

  • April 13, 2017 7:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली की रजौरी गार्डेन के विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी-अकाली गठबंधन के प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत दर्ज कर ली है. जबकि आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी हरजीत सिंह की जमानत दर्ज हो गई है. कांग्रेस की मिनाक्षी चंदेला को यहां दूसरे नंबर पर रही हैं.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह जीत 14 हजार कुछ वोटों से जीत दर्ज की है. ये सीट पहले आम आदमी पार्टी के कब्जे में थी लेकिन पार्टी ने यहां के विधायक जनरैल सिंह को पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बना दिया. मनीष सिसौदिया ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि जनरैल सिंह को पंजाब भेजने की वजह से जनता नाराज हो गई है.
लेकिन बात सिर्फ यहीं पर खत्म हो जाती है. इस आम आदमी पार्टी और बीजेपी के लिए यह चुनाव नतीजा काफी मायने रखता है क्योंकि दिल्ली में इस समय नगर निगम के लिए चुनाव प्रचार जोरो पर है. यह नतीजा निश्चित तौर इस चुनाव में असर डालेगा.
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि रजौरी गार्डेन विधानसभा सीट का नतीजा अरविंद केजरीवाल की मनमानी राजनीति का भी परिणाम है ऐसा कहना काफी हद तक गलत नहीं होगा. दूसरी ओर दिल्ली में फर्श से लेकर अर्स तक का सफर करने वाली आम आदमी पार्टी का कमजोर होना बीजेपी के लिए अच्छा साबित हो सकता है.
क्योंकि दिल्ली की सत्ता में बीजेपी तभी काबिज हो सकती है जब आदमी पार्टी का वोट कांग्रेस को ट्रांसफर हो. इसका सीधा मतलब यह है कि बीजेपी के विरोध में पड़ने वाला वोट दोनों पार्टियों में जाए.
विधानसभा चुनाव में यही नहीं हुआ था और कांग्रेस के पक्ष में जाने वाला वोट एकतरफा आम आदमी पार्टी की झोली में गिर गया था. अगर इस नतीजे का मतलब यह है कि दिल्ली में कांग्रेस फिर से अपने पुराने वोट को पाने में कामयाब हो रही है तो यह बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
एमसीडी चुनाव से ठीक पहले यह आम आदमी पार्टी के लिए शुभ संकेत नहीं हो सकते हैं.उसको अपनी विरोध की राजनीति के बजाए कुछ और करना होगा.  
रजौरी गार्डेन उपचुनाव का नतीजा
भाजपा को 40602 वोट मिले यानी 51.99%
कांग्रेस को 25950 वोट मिले है  33.23%
आप को 10243 वोट मिले है 13.12%
कुल मतदान 78091 हुआ है.
 

Tags

Advertisement