Advertisement

वाड्रा के करीबियों के ठिकानों पर ED का छापा

सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट के करीबियों के ठिकाने पर आज प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापेमारी की जा रही है. ये छापेमारी हरियाणा के फरीदाबाद में महेश नागर और अशोक कुमार के ठिकानों पर की जा रही है.

Advertisement
  • April 12, 2017 8:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट  वाड्रा के करीबियों के ठिकाने पर आज प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापेमारी की जा रही है. ये छापेमारी हरियाणा के फरीदाबाद में महेश नागर और अशोक कुमार के ठिकानों पर की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों के बीच में कुछ दिन पहले ही जमीन का सौदा हुआ था. जिसके बाद ईडी का छापा पड़ा है. ठिकानों से ईडी के अधिकारियों को कुछ अहम दस्तावेज भी मिले हैं. इस छापे को बीकानेर जमीन घोटाले से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
आपको बता दे रॉबर्ट वाड्रा का नाम पहले भी विवादित हथियार डील में आ चुका है. इस संबध में इनकम टैक्स विभाग ने 7 देशों को लेटर लिखकर जानकारी मांगी थी.  पहले भी इनके करीबियों के यहां ईडी की छापेमारी हो चुकी है.
 
एक बार फिर से कार्रवाई शुरू हो गई. ऐसे में वाड्रा की मुश्किल और बढ़ सकती है. पिछले दिनों ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ही एक सरकारी ऑफिसर की लगभग 2 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी. 

Tags

Advertisement