Categories: राजनीति

धृतराष्ट्र बन गया है चुनाव आयोग, जिसका मकसद BJP को सत्ता में लाना है: केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को धृतराष्ट्र कह दिया है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग का सिर्फ एक मकसद रह गया है कि किसी भी तरह बीजेपी को सत्ता दिलाना. आयोग का चुनावी नाटक करके बीजेपी को सत्ता में किसी तरह लाने का मकसद रह गया है.
चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया !
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया है जो अपने बेटे दुर्योधन को किसी तरह जितना चाहता है. चाहें इसके लिए धृतराष्ट्र को साम-दाम-दंड-भेद कोई भी रास्ता अपनाना हो. बस अपने बेटे को सत्ता पर देखना चाहता है. चुनाव आयोग का मकसद अब चुनाव कराना नहीं रह गया है. अब उसका एक ही मकसद ही कि वह बीजेपी को सत्ता में लाए.
केजरीवाल ने सीधे-सीधे चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगा दिया. दावा किया कि दिल्ली MCD चुनाव के लिए जिन EVM को राजस्थान के धौलपुर से मंगाया जा रहा है उनमें 18 में खराबी है. लेकिन आयोग इसकी जांच नहीं करा रहा. केजरीवाल ने भिंड मामले को लेकर भी एक बार फिर से अपने आरोप दोहराए. इन आरोपों को चुनाव आयोग पहले ही खारिज कर चुका है.
चुनाव आयोग पहुंचे 16 विपक्षी दल
ईवीएम में कथित गड़बड़ी की शिकायत को लेकर 16 विपक्षी दलों के नेता आज चुनाव आयोग पहुंचे. गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में आयोग पहुंचे विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की. चुनाव आयोग ने इस मांग को स्वीकार कर लिया. चुनाव आयोग ने कहा कि बैठक में राजनीतिक दल अपना पक्ष रखें जबकि चुनाव आयोग अपना पक्ष रखेगा.
आज की मुलाकात में कांग्रेस ने साल के अंत में होने वाले गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव बैलट पेपर से कराने की मांग की है. वहीं, अन्य विपक्षी दल आगे होने वाले सारे चुनाव VVPAT यानी पेपर ट्रेल मशीन से कराने की मांग कर रहे हैं.
अंदर की बात
अंदर की बात ये है कि 9 अप्रैल को राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर उपचुनाव में वोटिंग बहुत कम हुई है, इसलिए केजरीवाल को डर है कि अगर अपनी सरकार रहते, अपनी ही खाली की हुई सीट हार गए तो जनता को क्या जवाब देंगे ? चूंकि पंजाब और गोवा के बाद दिल्ली में ही चुनाव होने थे, इसलिए उन्होंने पहले से ही ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा उछालना शुरू कर दिया.
हालांकि चुनाव आयोग ने पहले तो ईवीएम की गड़बड़ी के आरोपों को खारिज कर दिया था, लेकिन अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गया है, लिहाजा चुनाव आयोग को केजरीवाल की बात सुननी पड़ी. सुप्रीम कोर्ट में 13 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई होनी है कि सभी ईवीएम के साथ वोटर वेरिफिकेशन पेपर ऑडिट ट्रेल का इस्तेमाल किया जाए. सुप्रीम कोर्ट पहले ही निर्देश दे चुका है कि 2019 तक VVPAT सौ फीसदी लागू किया जाए.
admin

Recent Posts

नशे में बेसुध होकर मुस्लिमों से संबंध बना रही लड़कियां, कार में बिठाकर काफिरों से रात-रात भर संभोग…

द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…

18 minutes ago

50 की उम्र में भी दिखेंगे जवान, बस दूध में डालकर इस चीज का कर लें सेवन, मिलेंगे अद्भुत फायदे

आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…

42 minutes ago

Chhota Rajan: तिहाड़ में बंद छोटा राजन की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली AIIMS में भर्ती

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…

42 minutes ago

अंबानी जैसा अमीर बनना है तो सुबह उठकर न करें ये काम, वरना हमेशा फैलानी पड़ेगी झोली

वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…

44 minutes ago

रश्मिका मंदाना को लगी चोट, सलमान खान की फिल्म सिकंदर की शूटिंग पर लगा ब्रेक

फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…

1 hour ago

मेरठ हत्याकांडः गठरी बोरी और बेड में मिली पत्नी और बेटियों की लाशें, पत्थर काटने वाली मशीन से काटा पांचो का गला

राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…

1 hour ago