Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया है, वह सिर्फ अपने बेटे दुर्योधन को जिताना चाहता है’

‘चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया है, वह सिर्फ अपने बेटे दुर्योधन को जिताना चाहता है’

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया है जो बस अपने बेटे दुर्योधन को जिताना चाहता है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के धौलपुर में चल उपचुनाव के दौरान ईवीएम में मिली गड़बड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि 18 मशीनें ऐसी मिली हैं जिनमें वोट सिर्फ […]

Advertisement
  • April 10, 2017 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया है जो बस अपने बेटे दुर्योधन को जिताना चाहता है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान के धौलपुर में चल उपचुनाव के दौरान ईवीएम में मिली गड़बड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि 18 मशीनें ऐसी मिली हैं जिनमें वोट सिर्फ बीजेपी को ही जा रहा था लेकिन आयोग जांच के लिए तैयार नहीं है.
 
केजरीवाल ने कहा कि अब तो बीजेपी के ऊपर शक होने लगा है कि क्यों वह जांच के लिए तैयार नहीं है. चुनाव आयोग का मकसद बीजेपी को जिताना रह गया है. इतना नहीं एमसीडी चुनाव में भी इन्हीं मशीनों का जिक्र हो रहा है. दिल्ली की मशीनों का इस्तेमाल क्यों नहीं हो रहा है.
 
क्या है धौलपुर का मामला
 
दरअसल राजस्थान के धौलपुर में विधानसभा उपचुनाव के दौरान कई मतदाताओं ने शिकायत की है कि वह किसी और पार्टी को वोट दे रहे हैं लेकिन पर्ची सिर्फ कमल के फूल की निकल रही है. जांच करने के बाद 18 मशीनों को सील करना पड़ गया.
 
ये मामला सामने के आने के बाद ईवीएम को लेकर भी फिर से सवाल उठने लगे लेकिन चुनाव आयोग इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की गई है.
 
उसने आम आदमी पार्टी को अपने लिखे जवाब में कहा है कि आपको अपनी हार पर मंथन पर करना चाहिए न कि मशीन को दोष दो.
 
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया था कि मशीनों में गड़बड़ करके बीजेपी ने सारे वोट ट्रांसफर करा दिए हैं. इसके बाद गोवा और पंजाब के नतीजों से हैरान अरविंद केजरीवाल ने भी ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया था.
 
इतना ही नहीं ईवीएम में गड़बड़ी की बात पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कहा कि अगर ऐसे सवाल उठ रहे हैं तो सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए.
 

Tags

Advertisement