अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर फिर साधा निशाना

अमेठी. अमेठी दौरे के दूसरे दिन आज केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है.इसके साथ ही उन्होंने जगदीशपुर से विधायक और प्रदेश के राज्यमंत्री सुरेश पासी को अमेठी के विकास में पूरा योगदान का आश्वासन दिया

Advertisement
अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर फिर साधा निशाना

Admin

  • April 9, 2017 10:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अमेठी. अमेठी दौरे के दूसरे दिन आज केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति  ईरानी ने अमेठी के सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है.इसके साथ ही उन्होंने जगदीशपुर से विधायक और प्रदेश के राज्यमंत्री सुरेश पासी को अमेठी के विकास में पूरा योगदान का आश्वासन दिया.
टीकरमाफी स्थित बाबा भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के परिसर में बेकरी प्रोडक्ट प्रोडक्शन पखवारे का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा कि पिछले एक साल में 9 पाठ्यक्रमो में 250 छात्रों ने प्रवेश लेकर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई है.
उन्होंने कहा कि विभागीय मंत्री से बात कर इस संस्था का उच्चीकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि वह अमेठी के आर्थिक रुप कमजोर लोगों को शिक्षित कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाए.  इससे पहले कल उन्होंने अमेठी में ही विभिन्न 30 पाठ्यक्रमों का शुभारम्भ राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के जरिये किया था.
इस मौके पर वह अमेठी के पिछड़ेपन के लिए राहुल गांधी को दोषी ठहराने से नहीं चूकी और कहा कि कांग्रेस के 10 सालों के शासन में अमेठी का विकास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अब केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ मिलकर अमेठी का विकास किया जाएगा.
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने यहां से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था हालांकि उनकी यहां से हार हुई थी लेकिन एक दौर में वह राहुल से डेढ़ घंटे तक आगे रहीं और इस दौरान अमेठी से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया था.
लेकिन बाद में राहुल ने अच्छी-खासी बढ़त ले ली और जीत दर्ज की. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी से कुमार विश्वास भी उम्मीदवार थे. बड़े जोर-शोर से चुनाव प्रचार करने के बाद भी वह कुछ ही वोटों में सिमट गए.
लोकसभा चुनाव में मिली हार के बावजूद भी स्मृति ईरानी अमेठी के लोगों से रिश्ता जोड़ रखा है और दो-तीन महीने में वह यहां पर आती रहती हैं.  माना जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी वह यहीं से प्रत्याशी देंगी.
लेकिन इन सालों में अमेठी में उन्होंने अच्छी-खासी पहचान बना ली है और इस बार राहुल के लिए राह आसान नहीं होगी. 

Tags

Advertisement