Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बीजेपी नेता तरुण विजय ने दक्षिण भारतीयों को लेकर दिया विवादित बयान, बाद में मांगी माफी

बीजेपी नेता तरुण विजय ने दक्षिण भारतीयों को लेकर दिया विवादित बयान, बाद में मांगी माफी

बीजेपी नेता तरुण विजय दक्षिण भारतीयों के ऊपर किये गये एक नस्लीय टिप्पणी को लेकर एक बार फिर से विवादों में घिर गये हैं. शुक्रवार को तरुण विजय द्वारा दिया गया एक नस्लीय टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement
  • April 7, 2017 11:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली:   बीजेपी नेता तरुण विजय दक्षिण भारतीयों के ऊपर किये गये एक नस्लीय टिप्पणी को लेकर एक बार फिर से विवादों में घिर गये हैं. शुक्रवार को तरुण विजय द्वारा दिया गया एक नस्लीय टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ग्रेटर नोयडा में हाल ही में अफ्रीकन छात्रों पर हुए हमले पर चर्चा करने के लिए अलजजीरा के एक कार्यक्रम में विजय को बुलाया गया था. वहां पर उन्होंने भारत और भारत की संस्कृति का बचाव करते हुए एक विवादित टिप्पणी कर डाली. 
 
हालांकि, बाद में विजय ने इस बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि शायद वो अपने शब्दों को ठीक से नहीं कह पाए. उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा कि उनके कहने का मतलब यह नहीं था जो समझ लिया गया.
 
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जिस वीडियो को लेकर उनकी आलोचना हो रही है, उसमें उन्होंने कहा कि अगर हम नस्लवादी हैं, तो हम दक्षिण भारतीय के साथ कैसे रहते. हम तमिल, केरल और कर्नाटक के लोगों के साथ क्यों रहते हैं? हम काले लोगों के साथ रहते हैं. हमारे चारों तरफ काले लोग रहते हैं. हमने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया.
 
आपको बता दें कि ये टिप्पणी अफ्रीकी राष्ट्रों के समूह के बीच बढ़ते तनावों के बीच आई है, जिसमें यह आरोप लगाया जा रहा है कि हमले को रोकने के लिए भारत बहुत कम प्रयास कर रहा है और ये भी कहा जा रहा है कि यहां की सरकार ने इसे सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण कहा है.
 
उन्होंने कहा कि यहां मिली-जूली संस्कृति है, जहां काले रंग के भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है. अगर किसी को मेरी बात से दुख पहुंचा है, तो मैं माफी मांगता हूं.
 
उन्होंने आगे कहा कि जो मैं कहना चाह रहा था, शायद उसे समझाने के लिए मेरे शब्द काफी नहीं थे. सच में मैं बहुत बुरा फील कर रहा हूं. हमने रंग-भेद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और हमारे चारों ओर विभिन्न रंगों और संस्कृति के लोग रहते हैं और हमने भारत में कहीं भी नस्लभेद नहीं देखा.
 
आपको बता दें कि बीते दिनों ग्रेटर नोएडा में कुछ नाईजीरियन स्टूडेंट के ऊपर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था और उन्हें बुरी तरह से पीटा था. स्थानीय लोगों का आरोप था कि नाईजीरिन ड्रग्स का धंधा करते हैं, जिससे एक बच्चे की मौत हो गई थी. 

Tags

Advertisement