गांवों को 18 घंटे बिजली और बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाने जैसे कई बड़े फैसले योगी सरकार ने आधी रात को कर डाले

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस वक्त पूरे एक्शन में हैं. उन्होंने गुरुवार की रात 1 बजे तक सभी मंत्रियों के साथ बैठक की, इस बैठक में उन्होंने कई बड़े फैसले लिए हैं.

Advertisement
गांवों को 18 घंटे बिजली और बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाने जैसे कई बड़े फैसले योगी सरकार ने आधी रात को कर डाले

Admin

  • April 7, 2017 3:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस वक्त पूरे एक्शन में हैं. उन्होंने गुरुवार की रात 1 बजे तक सभी मंत्रियों के साथ बैठक की, इस बैठक में उन्होंने कई बड़े फैसले लिए हैं. 
 
योगी सरकार ने राज्य की सभी योजनाओं से समाजवादी नाम हटाने का फैसला लिया है और इसके स्थान पर मुख्यमंत्री का नाम जोड़े जाने को मंजूरी दी है. योगी सरकार का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसके तहत जहां समाजवादी नाम लगा है वो हटेगा और उसके आगे मुख्यमंत्री लगेगा. हर योजना मुख्यमंत्री योजना कहते हुए चलाई जाएगी.
 
 
ये रहे सभी बड़े फैसले
1- रिहाइयशी इलाकों में शराब की दुकान खोलने पर प्रतिबंध. अस्पतालों, स्कूल-कॉलेजों और धार्मिक स्थानों से आधा किलोमीटर की दूरी पर ही शराब की दुकान खोली जा सकेगी.
2- शराब की दुकानों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश का सख्ती से पालन होगा.
3- सरकार जिला मुख्यालयों में 24 घंटे, तहसीलों में 20 घंटे और गांवों में 18 घंटे तक बिजली देगी.
4- सभी सरकारी योजनाओं से समाजवादी शब्द हटा दिया जाएगा. ॉ
 5- नर्सरी कक्षा से ही बच्चों को अंग्रजी पढ़ाई जाएगी.
6- नोएडा के पास जेवर में एयरपोर्ट बनाने को मंजूरी
 

 

Tags

Advertisement