नई दिल्ली: बीते दिनों राजस्थान के अलवर में कथित गौरक्षकों द्वारा गौ तस्करी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या किये जाने के मामले पर देश की राजनीति गर्म हो गई है. इस घटना पर सड़क से लेकर संसद तक में घमासान मचा हुआ है. गुरुवार को इस घटना पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार को आड़े हाथों लिया.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि जब सरकार अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लेती है, तो पीट-पीट कर मार देने वाली गुस्साई भीड़ को शासन करने की अनुमति दे देती है, तो बहुत बड़ी त्रासदियां आती हैं.
उन्होंने ट्वीट कर अलवर की घटना पर दुख जताया और लिखा कि सरकार इस क्रूर और वीभत्स हमले के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्यवाई करे. उन्होंने यह भी कहा कि अलवर में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं है. ये पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है.
अपने ट्वीट में उन्होंने ये भी कहा कि सभी सही सोचना वाले भारतीयों को इस अंधी बर्बरता की निंदा करनी चाहिए.
आपको बता दें कि बीते 1 अप्रैल को अलवर में गौरक्षकों द्वारा पीटे जाने के बाद 55 साल के पहलू खान की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. बाताया जा रहा है कि मृतक हरियाणा का रहने वाला था, जो गायों को दूधारू गायों को खरीदकर जयपुर से हरियाणा ले जा रहा था.
बताया जा रहा है कि मृतक और उनके साथियों के पास गाय खरीदने संबंधी सारे दस्तावेज मौजूद थे, बावजूद इसके गौरक्षकों ने मृतक पहलू खान की पीट-पीट कर हत्या कर दी.