Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • यूपी को डॉक्टरों की जरूरत, अगले 5 सालों में खुलेंगे 25 मेडिकल कॉलेज और 6 AIIMS: योगी

यूपी को डॉक्टरों की जरूरत, अगले 5 सालों में खुलेंगे 25 मेडिकल कॉलेज और 6 AIIMS: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ के केजीएमयू हॉस्पिटल में नए वेंटिलेटर का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन समारोह के दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी को अच्छे डॉक्टर्स की जरूरत है, अगले पांच सालों में राज्य में 25 मेडिकल कॉलेज खुलेंगे और साथ ही 6 एम्स संस्थान भी खुलेंगे.

Advertisement
  • April 5, 2017 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ के केजीएमयू हॉस्पिटल में नए वेंटिलेटर का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन समारोह के दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी को अच्छे डॉक्टर्स की जरूरत है, अगले पांच सालों में राज्य में 25 मेडिकल कॉलेज खुलेंगे और साथ ही 6 एम्स संस्थान भी खुलेंगे.
 
लखनऊ के KGMU हॉस्पिटल में 56 नए वेंटिलेटरों का उद्घाटन करने के बाद सीएम योगी ने डॉक्टरों को मरीजों के साथ नरमी बरतने की हिदायत दी. योगी ने कहा कि डॉक्टरों की नीजि प्रैक्टिस और डॉक्टरी के नाम पर होने वाली लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
 
योगी ने कहा कि गांव में मेडिकल का स्तर ऊंचा उठाने के लिए नए डॉक्टर को कुछ दिन गांव में जाकर सेवा करना होगा. राज्य के अंतिम क्षेत्र तक स्वास्थ्य सेवा मिलनी चाहिए.
 
योगी ने कहा कि जूनियर डॉक्टर और मरीजों में होने वाले झगड़ों को कम करना होगा. इसके लिए डॉक्टरों को अच्छी कोशिश करनी होगी. सीएम योगी ने कहा कि अस्पतालों में वेंटिंलेटर ठीक तरीके से काम नहीं करते हैं और बाजारों की जांच काफी महंगी होती है.
 
राज्य के सीएम ने कहा कि गरीब बहुत विश्वास के साथ अस्पताल आते हैं और यहां उन्हें अच्छा बर्ताव न मिलने की वजह से बहुत दुखी हो जाते हैं, इसलिए डॉक्टरों को मरीजों के प्रति अच्छा व्यवहार रखना चाहिए.

Tags

Advertisement