Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • दिल्ली कांग्रेस में अंदर ही अंदर उबाल, राहुल गांधी ने भी माना- सब कुछ ठीक नहीं

दिल्ली कांग्रेस में अंदर ही अंदर उबाल, राहुल गांधी ने भी माना- सब कुछ ठीक नहीं

नई दिल्ली.  लगातार चुनाव हार रही कांग्रेस और उसके बिखराव के बीच उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने माना है कि पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा है कि जल्द ही हालात संभाल लिए जाएंगे और वह बड़े नेताओं के संपर्क में हैं. कांग्रेस का दिल्ली में […]

Advertisement
  • April 5, 2017 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली.  लगातार चुनाव हार रही कांग्रेस और उसके बिखराव के बीच उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने माना है कि पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा है कि जल्द ही हालात संभाल लिए जाएंगे और वह बड़े नेताओं के संपर्क में हैं.
कांग्रेस का दिल्ली में भी उत्तराखंड जैसा न हो जाए इसका डर सताने लगा है क्योंकि उत्तराखंड में कांग्रेस की हार का सबसे बड़ा कारण पार्टी के छोड़कर नेता ही थे.
ऐसा ही कुछ हाल दिल्ली कांग्रेस में भी नजर आ रहा है. कांग्रेस के नेता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन से नाराज हैं. पूर्व कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित भी कह चुके हैं कि प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन घटिया काम कर रहे हैं.
दरअसल, उत्तराखंड में राहुल गांधी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत को खुली छूट दे दी थी. हालात यह हो गए थे कि 10 से ज़्यादा कद्दावर विधायकों और मंत्रियों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी. नतीजा यह हुआ कि सभी बीजेपी में चले गए जो पार्टी की हार का सबसे कारण बने.
वैसे ही दिल्ली में राहुल गांधी का हाथ अजय माकन के साथ है. शीला दीक्षित गुट का.आरोप है कि एमसीडी चुनाव में टिकट बंटवारे में माकन ने सिर्फ मनमानी की बल्कि इसी के चलते तीन बार के विधायक अमरीश गौतम बीजेपी में चले गए हैं.
पूर्व मंत्री एके वालिया भी नाराज़ होकर पार्टी से इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं. पूर्व मंत्री हारून यूसुफ, परवेज़ हाशमी और अरविंदर सिंह लवली भी माकन से खासे नाराज हैं. लवली तो माकन पर फ़ोन तक नहीं उठाने का आरोप लगा चुके हैं. यूथ कांग्रेस और महिला कांग्रेस राहुल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
पार्टी के अंदर आ रही है बगावत की खबरों के बीच राहुल गांधी हरकत में आ गए हैं. वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर मामले की संभालने की कोशिश करने में जुट गए हैं.
इसी कड़ी में जब संसद परिसर में राहुल से पूछा गया कि, दिल्ली कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, क्या कहेंगे? जिस पर राहुल ने जवाब दिया कि, हम सभी से बात कर रहे हैं, उम्मीद है जल्दी ही हम सब सुलझा लेंगे.
साफ था कि, राहुल मान रहे हैं कि, दिल्ली कांग्रेस में सिरफुटौव्वल चल रही है। हालांकि, राहुल ने ये भी कहा कि उनको एमसीडी चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
दिल्ली में कांग्रेस का ये है हाल
 
एक ओर चुनावों में सभी पार्टी ऑफिसों में भीड़ नजर आती है लेकिन दिल्ली कांग्रेस में कुछ उलटा ही नजर आ रहा है. पार्टी ऑफ़िस में ताले लगा दिए हैं किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है खुद अजय माकन और दूसरे नेता पार्टी ऑफ़िस नहीं जा रहे हैं.

 

Tags

Advertisement