लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग में 86 लाख किसानों का एक लाख रुपए तक के कर्ज को माफ करने का फैसला किया है, जिसके बाद से ही इस पर कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं आने लगी है. अब इस पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
राहुल गांधी ने योगी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. दरअसल, राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पेज पर किसानों की कर्ज माफी फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे यूपी सरकार सही कदम बाताया हैं.
राहुल गांधी ने लिखा है कि यूपी के किसानों को दी गई सीमित राहत सही कदम है. उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि कांग्रेस ने हमेशा से कर्ज में डूबे किसानों की कर्जमाफी का समर्थन किया है.
राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में यह भी लिखा है कि मैं खुश हूं कि बीजेपी ऐसा करने पर मजबूर हुई. उन्होंने यह भी लिखा कि लेकिन देशभर के पीड़ित किसानों के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
वहीं एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा है कि देशभर के किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्यों के नाम पर किसानों के साथ भेदभाव करना ठीक नहीं है.
बता दें कि योगी सरकार ने मंगलवार को पहली कैबिनेट मीटिंग की थी, इस बैठक में सरकार ने किसानों 30729 करोड़ का कर्ज माफ किया है. जिसमें से 5630 करोड़ का कर्ज पूरी तरह से माफ किया गया है. यूपी सरकार ने 2.15 करोड़ किसानों का कर्ज माफ किया है.