Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • शिवपाल यादव आज करेंगे CM योगी से मुलाकात, ये हैं सियासी मायने …

शिवपाल यादव आज करेंगे CM योगी से मुलाकात, ये हैं सियासी मायने …

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के भाई और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादवव आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव और उनके पति प्रतीक यादव के बाद अब शिवपाव भी सीएम योगी से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
  • April 5, 2017 5:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के भाई और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादवव आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव और उनके पति प्रतीक यादव के बाद अब शिवपाव भी सीएम योगी से मुलाकात करेंगे.
 
खबरों के अनुसार शिवपाल यादव सुबह 11 बजे सीएम योगी से मुलाकात करेंगे. दोनों के मुलाकात को लेकर अटकलों का बाजार काफी गर्म हो चुका है. इतना ही नहीं सीएम योगी और शिवपाल यादव के इस मुलाकात के कई मायने बताए जा रहे हैं. हालांकि शिवपाल यादव के करीबी सूत्रों की मानें तो यह एक शिष्टाचार भेंट है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि शिवपाल यादव योगी आदित्यनाथ से किस सिलसिले में मिल रहे हैं.
 
बता दें कि इससे पहले शिवपाल यादव ने योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर भी बधाई दी थी. वहीं पिता मुलायम और बेटे अखिलेश में चल रहे सियासी झगड़े के दौरान शिवपाल यादव अपनी ही पार्टी में हाशिए में चले गए हैं.
 
वहीं हाल ही में शिवपाल सिंह यादव ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तंज भी कसा था. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो बच्चा अपने मां-बाप का सम्मान नहीं करता, वो तरक्की नहीं कर सकता. नई पीढ़ी को पीढ़ा नहीं देनी चाहिए, उन्हें संस्कार और नैतिकता पर चलना चाहिए.

Tags

Advertisement