Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • किसानों की कर्जमाफी पर बोले अखिलेश यादव- योगी सरकार ने दिया धोखा

किसानों की कर्जमाफी पर बोले अखिलेश यादव- योगी सरकार ने दिया धोखा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए आज कैबिनेट की मीटिंग में 86 लाख किसानों का एक लाख रुपए तक के कर्ज को माफ करने का फैसला किया है, जिसके बाद से ही इस पर कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं आने लगी है. यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

Advertisement
  • April 4, 2017 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए आज कैबिनेट की मीटिंग में 86 लाख किसानों का एक लाख रुपए तक के कर्ज को माफ करने का फैसला किया है, जिसके बाद से ही इस पर कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं आने लगी है. यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
 
अखिलेश यादव ने इस फैसले को गरीब किसानों को धोखा देने जैसा बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ‘वादा पूर्ण कर्ज माफी का था, किसी सीमा का नहीं. एक लाख की सीमा से करोड़ों किसान ठगा सा महसूस कर रहे हैं. ये गरीब किसानों के साथ धोखा है.’
 
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस फैसले को ऊंट के मुंह में जीरा करार दे दिया है. उन्होंने कहा है कि ये एक अच्छा कदम है, पर अर्धसत्य है. ऊंट के मुंह में जीरा, नहीं हुआ वादा पूरा. उन्होंने कहा कि हर कर्जदार किसान के हिस्से में केवल 16000 रुपए ही आए हैं, सरकार लाख रुपए का दावा कैसे कर सकती है. सुरजेवाला ने इसे अधूरे मन से किया गया फैसला बताते हुए कहा है कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार दिखाएगी क्या होती है ऋण माफी.
 
बता दें कि योगी सरकार ने आज पहली कैबिनेट मीटिंग की थी, इस बैठक में सरकार ने किसानों 30729 करोड़ का कर्ज माफ किया है. जिसमें से 5630 करोड़ का कर्ज पूरी तरह से माफ किया गया है. यूपी सरकार ने 2.15 करोड़ किसानों का कर्ज माफ किया है.

Tags

Advertisement