अखिलेश को एक और झटका: सपा की महिला विंग की अध्यक्ष श्वेता सिंह ने दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी हार के बाद उनकी मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही हैं. ऐसा लग रहा है कि हार के बाद भी पार्टी में उठा-पटक जारी है. अब खबर ये आ रही है कि समाजवादी पार्टी में महिला विंग की अध्यक्ष श्वेता सिंह ने पार्टी को अलविदा कह दिया है.

Advertisement
अखिलेश को एक और झटका: सपा की महिला विंग की अध्यक्ष श्वेता सिंह ने दिया इस्तीफा

Admin

  • April 4, 2017 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
उत्तर प्रदेश:  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी हार के बाद उनकी मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही हैं. ऐसा लग रहा है कि हार के बाद भी पार्टी में उठा-पटक जारी है. अब खबर ये आ रही है कि समाजवादी पार्टी में महिला विंग की अध्यक्ष श्वेता सिंह ने पार्टी को अलविदा कह दिया है.
 
बताया जा रहा है कि मंगलवार को सपा की महिला विंग की अध्यक्ष रहीं श्वेता सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि श्वेता सिंह के इस्तीफा देने से दो दिन पहले ही सपा के एक और कद्दावर नेता  गौरव भाटिया ने इस्तीफा देकर बीजेपी का हाथ थामा था.
 
 
 
मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल की करीबी मानी जाने वाली श्वेता सिंह ने समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा अनादर का हवाला देते हुए कहा है कि अव वह समाजवादी पार्टी में नहीं रह सकती.
 
आपको बता दें कि फरवरी 2016 में श्वेता सिंह को गोता सिंह को हटाकर महिला विंग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है मैं पार्टी और पार्टी अधिकारियों के व्यवहार से आहत हूं.
 
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव में श्वेता सिंह लखनऊ की पूर्वी सीट से पार्टी के लिए चुनाव लड़ी थीं. जहां उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.
 
आपको बता दें कि चुनाव से एक महीने पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पिता और पार्टी के संस्थापक मुलायम यादव को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया था. बाद में उन्होंने पार्टी के चुनाव का कमान खुद संभाला था. ऐसा माना जाता है कि सपा परिवार का विवाद खुलकर सबके सामने आने से ही पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा.
 
गौरतलब है कि मुलायम सिंह को पार्टी विधायकों और एमएलसी के साथ किसी बैठक की अध्यक्षता करने से भी मना कर दिया गया था. हालांकि, मुलायम ने मैनपुरी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जीवन में उन्होंने इतना अपमानित कभी महसूस नहीं हुआ, जितना उन्हें उनके खुद के बेटे अखिलेश ने किया है.

Tags

Advertisement