Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • MCD Elections 2017: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, आज नामांकन का आखिरी दिन

MCD Elections 2017: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, आज नामांकन का आखिरी दिन

दिल्ली नगर चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी सूची में 66 उम्मीदवारों के नाम हैं. बीजेपी अब तक उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है.

Advertisement
  • April 3, 2017 9:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली नगर चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी सूची में 66 उम्मीदवारों के नाम हैं. बीजेपी अब तक उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है.
 
इससे पहले रविवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली ​सूची जारी की थी. इसमें 160 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. अब तक बीजेपी 272 में से कुल 226 उम्मीदवारों नाम जारी कर चुकी है. बता दें कि 3 अप्रैल को एमसीडी चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है और 23 अप्रैल को चुनाव होने हैं. 
 
काटे पुराने पार्षदों के नाम
पहली सूची में पार्टी ने सभी पुराने पार्षदों के नाम काट दिए थे. बीजेपी ने इस बार पुराने पार्षदों को टिकट न देकर नए चेहरे मैदान में उतारने की घोषणा की थी.​ फिलहाल पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. 
 
पुराने पार्षदों को टिकट न देने के ऐलान का असर उम्मीदवारों की सूची पर भी साफ दिख रहा है. पहली सूची में किसी भी मौजूदा पार्षद या उनके परिवार के किसी भी सदस्य का नाम नहीं था. 
 
 
चुनावों में कड़ी टक्कर 
एमसीडी चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर है. इन सभी के लिए एमसीडी चुनाव जीतना काफी अहम है. फिलहाल एमसीडी में बीजेपी का दबादबा है. अगर वो चुनाव हारती है तो विधानसभा के साथ-साथ एमसीडी में भी अपना आधार खो देगी.
 
वहीं, कांग्रेस पहले ही विधानसभा चुनाव में हार चुकी है. ऐसे में एमसीडी में जीत हासिल करना उसके लिए फिर से दिल्ली में जगह बनाना है. वहीं, अपना विस्तार कर रही आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव जीतकर दिल्ली में अपने पांव और मजबूत करना चाहती है. इसके अलावा योगेंद्र यादव की स्वराज इंडिया पार्टी के एमसीडी चुनाव में उतरने से मुकाबला और कड़ा हो गया है.

Tags

Advertisement