जसवंत नगर: उत्तर प्रदेश के राजनीतिक कुनबे समाजवादी पार्टी में मची कलह एक बार फिर सामने आने लगी है. मुलायम सिंह के बाद अब शिवपाल सिंह यादव ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसा है. शिवपाल ने कहा कि जो बच्चा अपने मां-बाप का सम्मान नहीं करता, वो तरक्की नहीं कर सकता. नई पीढ़ी को पीढ़ा नहीं देनी चाहिए, उन्हें संस्कार और नैतिकता पर चलना चाहिए.
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए शिवपाल ने आगे कहा कि जब किसी को बिना मेहनत के सब कुछ मिल जाता है, वो आदमी सही समय तक फैसले नहीं ले पाता है. पार्टी की हार पर शिवपाल ने कहा कि अभी मुझे कुछ नहीं कहना है समीक्षाएं चल रही है सबके दिमाग में है सभी को समझना चाहिए. अभी इस पर हमें कुछ खाना नहीं है.
दरअसल शिवपाल सिंह यादव जसवंत नगर के करहल में एक निजी स्कूल का उद्घाटन करने को पहुंचे, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोमती रिवर फ्रंट पर जांच के बारे में कहां कि मैंने नियम से काम किया मुझे कोई चिंता नहीं, वहीं नई पार्टी बनाने और किसी अन्य पार्टी में जाने के सवाल पर कहां की मैं नेता जी के साथ हूं, जो नेता जी फैसला लेंगे.
अखिलेश के बर्ताव से आहत मुलायम ने अपने ही बेटे को लेकर कहा कि जो अपने पिता का सगा नहीं हो सका वो किसी और का कैसे सगा होगा. शिवपाल यादव का जिक्र करते हुए मुलायम ने कहा कि अखिलेश ने तो अपने चाचा को ही मंत्री के पद से हटा दिया. क्या कोई अपने चाचा को पद से हटाता है. मैंने अखिलेश को सीएम बनाया. कभी किसी पिता ने अपने रहते हुए ही बेटे के लिए पद त्याग नहीं किया, मेरा बहुत अपमान किया गया. अखिलेश ने तो अपने पिता का साथ तक नहीं दिया.