नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी के सबसे तेज-तर्रार प्रवक्ता रहे गौरव भाटिया आज शाम 4 बजे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट में वकील गौरव भाटिया ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले और समाजवादी पार्टी में मचे दंगल के बीच सपा से इस्तीफा दिया था.
गौरव भाटिया ने कहा था कि वह सपा में मचे घमासान से खुश नहीं है और वह पार्टी की ऐसी हालत देखकर दुखी हैं. गौरतलब है कि गौरव भाटिया एक समय सपा के सबसे अच्छे प्रवक्तओं में गिने जाते थे.
वह हिंदी-अंग्रेजी न्यूच चैनलों में सपा की ओर से राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर राय रखते थे. वह कोर्ट में भी सपा और अखिलेश सरकार की ओर से राय रखते थे.
उनके इस्तीफा देने के बाद माना जा रहा था कि वह बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव तक वह शांत रहे.
लेकिन इस बीच उनकी बातचीत बीजेपी नेताओं से चलती रही. देखने वाली बात यह होगी कि क्या बीजेपी में भी उनकी भूमिका प्रवक्ता की होगी या फिर उनको कोई और पद दिया जाएगा.
गौरतलब है कि बीजेपी के पास पहले से ही प्रवक्ताओं की अच्छी-खासी फौज है. जिनमें संबित पात्रा, सुधांशु त्रिवेदी, शहनवाज हुसैन हैं.
सपा से इस्तीफा के बाद क्या था गौरव भाटिया ने
भाटिया ने कहा था कि उनके पिता स्वर्गीय वीरेंद्र भाटिया ने पार्टी और सरकार के लिए बहुत योगदान दिया है. मेरे लिए नेता जी (मुलायम) और अखिलेश जी दोनों ही महत्वपूर्ण हैं इसलिए मैंने अपना इस्तीफा दोनों को भेज दिया है.
सोलापुर दक्षिण सीट पर धर्मराज कडाड़ी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। उन्हें सुशील कुमार शिंदे…
शरद पवार ने साफ शब्दों में कहा कि विरोधी मेरे रिटायरमेंट का समय न बताएं। …
एक 14 साल की लड़की का चार बच्चों के पिता ने यौन शोषण किया है।…
महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती गिरि ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने…
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि तुझ को कितनों का…
फोर्स ने आते ही एक्शन लेना शुरू कर दिया और कट्टरपंथियों पर लाठीचार्ज कर दिया।…