नई दिल्ली. वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण एंटी रोमियो स्क्वाएड और श्री कृष्ण को लेकर की गई टिप्पणी पर सफाई दी है कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है. आज सुबह उन्होंने ट्वीटर पर लिखा था कि भगवान श्रीकृष्ण तो गोपियों को छोड़ते थे जबकि रोमियो ने एक ही लड़की से प्यार किया था […]
नई दिल्ली. वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण एंटी रोमियो स्क्वाएड और श्री कृष्ण को लेकर की गई टिप्पणी पर सफाई दी है कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है.
आज सुबह उन्होंने ट्वीटर पर लिखा था कि भगवान श्रीकृष्ण तो गोपियों को छोड़ते थे जबकि रोमियो ने एक ही लड़की से प्यार किया था तो क्या योगी एंटी कृष्ण स्क्वाएड बनाने की हिम्मत करेंगे.
इनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया में जमकर खिंचाई हुई और बीजेपी की ओर से उनके खिलाफ शिकायत करने की भी खबरें आने लगीं. वहीं बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीटर पर ही उनको जवाब देते हुए लिखा कि प्रशांत भूषण को कृष्ण के बारे में समझने के लिए कई जन्म लेने पड़ेंगे. दुख है कृष्ण को भी राजनीति में घसीटा गया.
कृष्ण को समझ ने में कई जन्म लेने पड़ेंगे।
कितने आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए।
दुःख की बात है। https://t.co/iYk5YkOqq1— Sambit Patra (@sambitswaraj) April 2, 2017
वहीं आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा ने भी हमारे सहयोगी चैनल से बातचीत में प्रशांत भूषण के बयान की भत्सर्ना की है. उन्होंने कहा कि प्रशांत भूषण बुद्धिजीवी हैं लेकिन वह शायद श्री कृष्ण को नहीं समझते हैं.
@pbhushan1 के श्रीकृष्ण पर विवादित ट्वीट पर @ShriguruPawanji का जवाब pic.twitter.com/QQ1sH8mMoL
— InKhabar (@Inkhabar) April 2, 2017
प्रशांत भूषण की सफाई और उनकी हुई खिंचाई
My tweet on Romeo brigade being distorted. My position is: By the logic of Romeo Brigade, even Lord Krishna would look like eve teaser.
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) April 2, 2017
We have grown up with legends of young Krishna teasing Gopis.The logic of Romeo squad would criminalise this.Didnt intend to hunt sentiments
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) April 2, 2017
@pbhushan1 रोमियो क्या आप तो याकूब मेमन और अफजल गुरु के पक्ष में भी खड़े हो गए थे ,भगवान कृष्ण क्या याकूब मेमन से भी बुरे थे ?
— pramila (@pramila2710) April 2, 2017
@pbhushan1 भूषण साहेब , बहुत जल्द थप्पड़ खाने वाले काम कर रहे हो आप , अपने को इतना मत गिराओ की भगवान कृष्ण का नाम लेना पड़े ..थू है तुम्हारे ऊपर
— संजय सिंगला (@sanjaysingla133) April 2, 2017
@pbhushan1 अब समाज मे आया कि लोग तुम्हारा मुह काला करते है, अभी तो सिर्फ काला करते है पर अब शायद तोड़ना भी शुरू करेंगे
— Gskheni (@gsk501) April 2, 2017