Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • EVM मामले में लालू यादव ने उठाई जांच की मांग, कहा- ये अति गंभीर मसला

EVM मामले में लालू यादव ने उठाई जांच की मांग, कहा- ये अति गंभीर मसला

EVM की विश्वसनीयता को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग की टीम रविवार को भिंडं पहुंच रही है. आयोग की तीन सदस्यों की टीम उन मशीनों की जांच करेगी. आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने इस मामले को गंभीर बताया साथ ही इसके जांच की मांग भी की.

Advertisement
  • April 2, 2017 5:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना: EVM की विश्वसनीयता को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग की टीम रविवार को भिंडं पहुंच रही है. आयोग की तीन सदस्यों की टीम उन मशीनों की जांच करेगी. आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने इस मामले को गंभीर बताया साथ ही इसके जांच की मांग भी की. लालू यादव ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग भी की.
 
 
लालू ने ट्वीट करते हुए कहा कि गजब। गलती है तो किसी और पार्टी का चुनाव चिन्ह क्यों नहीं प्रिंट होता ? अतिगंभीर मसला है। उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

 
केजरीवाल ने भी साधा निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरिवंद केजरीवाल ने भी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ मामले में बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि मैं भी तकनीकी आदमी हूं और आईआईटी से इंजीनियर हूं. थोड़ी बहुत तकनीक के बारे में समझता हूं. अगर मशीन से बीजेपी की स्लिप निकल रही है तो इसका मतलब है कि मशीन का सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर बदला गया है. मशीनों की चीप के साथ भी छेड़छाड़ की गई है. हम कह रहे हैं कि जो भी मशीने हैं उनके साथ छेड़छाड़ बड़े स्तर पर की जा रही है.
 
 
क्या है मामला ?
बता दें कि खबरें आ रही थी कि मध्य प्रदेश के भिंड में VVPAT (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) के डेमो के दौरान वोटिंग मशीन का कोई भी बटन दबाने पर हर बार बीजेपी को ही वोट गई और कमल के फूल का प्रिंट निकला. अब मामले में इलेक्शन कमीशन ने रिपोर्ट मांगी.
 
 
इंडिया न्यूज की तहकीकात में भी इस बात की पुष्टि हुई कि बटन दबाने पर पता चला है कि सिर्फ बीजेपी की ही नहीं कांग्रेस और अन्य पार्टियों की पर्ची भी निकली थीं. मुख्य चुनाव अधिकारी सलीना सिंह ने इस बात की पुष्टि की कि मशीने ठीक थीं और अलग-अलग बटन दबाने पर अलग-अलग दलों की पर्चियां ही निकली थीं. उन्होंने साफ किया है कि मशीन में कहीं कोई गड़बड़ नहीं थी.

Tags

Advertisement