Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP विधानसभा में बोले सीएम योगी- 22 करोड़ लोगों की भलाई के लिए विपक्ष मिलकर काम करे

UP विधानसभा में बोले सीएम योगी- 22 करोड़ लोगों की भलाई के लिए विपक्ष मिलकर काम करे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा में विधायकों को संबोधित करते हुए साथ में काम करने की अपील की. उन्होंने विशेषकर विपक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी की 22 करोड़ जनता की भलाई के लिए मिलकर काम करना होगा.

Advertisement
  • March 30, 2017 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा में विधायकों को संबोधित करते हुए साथ में काम करने की अपील की. उन्होंने विशेषकर विपक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी की 22 करोड़ जनता की भलाई के लिए मिलकर काम करना होगा.
 
सीएम योगी ने कहा, ‘चुनाव की बात कुछ और थी, लेकिन अब 22 करोड़ लोगों की भलाई के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष को साथ मिलकर काम करना होगा. जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा.’ योगी ने कहा कि यूपी के विकास के लिए विपक्ष से भरपूर सहयोग की जरूरत है. 
 
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान भले ही पार्टियों के बीच एक-दूसरे पर चुनावी मंच से जोरदार प्रहार किए गए हों, लेकिन राज्य में विकास करने के लिए सभी को साथ आना होगा. सीएम योगी ने विपक्ष से अपील की है कि जिस तरह से हृदयनारायण दीक्षित को सर्वसम्मति से विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है उसी तरह से साथ में काम भी करना होगा.
 
उन्होंने हृदयनारायण दीक्षित के लेखन की तारीफ करते हुए कहा कि वह इससे काफी प्रभावित हैं. वहीं आज योगी को विधानमंडल दल के नेता के रूप में भी चुना गया है.

Tags

Advertisement