नई दिल्ली. व्यापम घोटाले के सियासी बवंडर में फंसे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. शिवराज ने बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार से मुलाकात की. हालांकि, सुषमा से उनकी मुलाकात को औपचारिक तौर पर विश्व हिंदी दिवस पर राज्य […]
नई दिल्ली. व्यापम घोटाले के सियासी बवंडर में फंसे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. शिवराज ने बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार से मुलाकात की. हालांकि, सुषमा से उनकी मुलाकात को औपचारिक तौर पर विश्व हिंदी दिवस पर राज्य में होने वाले आयोजन का निमंत्रण देने का प्रायोजन बताया गया है.
इसके अलावा बुधवार देर रात अनंत कुमार ने अपने घर पर चौहान के साथ बैठक की. मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार चौहान को भी इस बैठक के लिए बुलाया गया. बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार, शिवराज ने व्यापमं मामले में अपनी सरकार का पक्ष रखा.
व्यापम घोटाला: सीबीआई जांच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट आज व्यापमं घोटाले की निगरानी और सीबीआई जांच के संबंध में की गई याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. फिलहाल इस मामले में चार याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई हैं. अर्जी कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, व्हिसलब्लोअर आशीष चतुर्वेदी, डॉ. आनंद राय और प्रशांत पांडेय ने डाली है.