ललितपुर जेल में शिफ्ट किए जाने पर मुख्तार ने कहा- मनोज सिन्हा करवाना चाहते हैं मेरी हत्या

लखनऊ. बीएसपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में शिफ्ट किया जाएगा. आदित्यनाथ योगी सरकार के इस फैसले पर मुख्तार अंसारी ने अपनी हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने कहा है कि केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा उनकी हत्या करवाना चाहते हैं.

Advertisement
ललितपुर जेल में शिफ्ट किए जाने पर मुख्तार ने कहा- मनोज सिन्हा करवाना चाहते हैं मेरी हत्या

Admin

  • March 29, 2017 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ.  बीएसपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में शिफ्ट किया जाएगा. आदित्यनाथ योगी सरकार के इस फैसले पर मुख्तार अंसारी ने अपनी हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने कहा है कि केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा उनकी हत्या करवाना चाहते हैं.
मुख्तार को दूसरी जेल में ट्रांसफर करने के लिए प्रमुख सचिव देवाशीष पांडा की ओर से आदेश भी जारी किया जा चुका है उनके साथ 10 और कैदी भी शिफ्ट किए जाएंगे.विधानसभा चुनाव के दौरान उनको निचली अदालत से मिले पैरोल पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी.
आपको बता दें कि पूर्वांचल में बाहुबली नेता के तौर पर अपनी धाक जमाने वाले मुख्तार अंसारी पर बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का आरोप है. इससे पहले जमीनों पर कब्जे के विवाद में उनकी जंग पूर्व सांसद और बाहुबली ब्रजेश सिंह से भी हो चुकी है.
मुख्तार के खिलाफ हत्या, अपहरण, धमकी जैसे कई मामले दर्ज हैं. सपा में उनकी पार्टी के विलय को लेकर मचे बवाल के बाद मुख्तार और उनके भाई अफजल अंसारी ने बीएसपी ज्वाइन कर ली थी और बीएसपी ने उनके भाई अफजल को प्रत्याशी बना दिया.
लेकिन वह कृष्णानंद राय की विधवा पत्नी अलका राय से चुनाव हार गए. ये हार मुख्तार के लिए बड़ा झटका है क्योंकि पूर्वांचल में मुख्तार को कभी अजेय माना जाता रहा है.
वहीं इस इलाके में योगी आदित्यनाथ से भी उनका कई बार आमना-सामना हो चुका है.  राज्य में अब योगी की ही सरकार है. यूपी के सीएम ने गोरखपुर में ऐलान किया है कि वह राज्य की कानून व्यवस्था दुरुस्त कर देंगे.

Tags

Advertisement