नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार फिर से अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. कटियार ने एक बार फिर से राम मंदिर निर्माण की बात को दोहराते हुए कहा है कि ‘हम हर हालत में अयोध्या में राम मंदिर बनाएंगे’.
साथ ही उन्होंने कहा है कि हमें बाबर के नाम पर मस्जिद या किसी भी तरह का स्मारक कतई स्वीकार नहीं है. बाबर के नाम पर मस्जिद निर्माण की बात करने वाले मस्जिद नहीं, महा जिद कर रहे हैं.
विनय कटियार ने इस मसले पर अपनी बेखौफ राय देते हुए कहा, ‘अयोध्या में मस्जिद बहुत हैं, जहां रामलला विराजमान हैं, उसके आसपास भी कई मस्जिद हैं. कुछ लोग राम जन्मभूमि पर राम मंदिर नहीं बनाने देना चाहते हैं, लेकिन कोर्ट भी हमारे पक्ष में है. आज जो लोग कहते हैं कि परिसर में मस्जिद भी बन जाए, मैं साफ कहना चाहता हूं कि हम बलिदान देने के लिए तैयार हैं, लेकिन पीछे हटने के लिए नहीं.’
बता दें कि विनय कटियार राम मंदिर निर्माण पर बयानबाजी को लेकर हमेशा से ही चर्चा में बने रहते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि अयोध्या पर मुस्लिम अपना दावा छोड़ दें क्योंकि अब साबित हो गया है कि यह राम जन्मभूमि ही है.
वहीं कुछ दिन पहले सीएम योगी की मौजूदगी में दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास ने कहा था कि अब भरोसा हो गया है कि राम मंदिर बनेगा. जैसे सोमनाथ मंदिर बना है वैसे ही अयोध्या में राम मंदिर बनेगा.
सीएम योगी के इस भाषण के बाद से राम मंदिर निर्माण आया चर्चा में
सीएम योगी ने गोरखपुर में बाबा गंभीरनाथ शताब्दी की पुण्यतिथि समारोह कहा था कि तुलसीदास ने कभी अकबर को राजा नहीं माना. बल्कि उन्होंने हमेशा श्रीराम को ही राज माना है. उनका कहना था कि मेरा राजा एक ही है, भगवान राम, तुलसीदास ने नारा दिया था ‘राजा रामचंद्र की जय’. इतिहासकारों के मुताबिक मुगल बादशाह अकबर और तुलसीदास समकालीन थे.