बंगलोर. कुछ दिन पहले ही यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रहे एसएम कृष्णा बीजेपी में हुए है अब एक और पूर्व मंत्री एमवी राजशेखरन ने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू को चिट्ठी लिखकर केंद्र सरकार की बीजेपी की तारीफ की है. राजशेखरन ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हुई भारी जीत पर पीएम मोदी को बधाई भी दी है.
उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि लिखा है ‘आप ने देश के युवाओं के साथ सीधा संपर्क किया है और उसमें कामयाब रहे हैं. ये युवा हमारे 82 फीसदी मतदाता है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस निजलिंगप्पा के दामाद राजशेखरन की इस चिट्टी से कर्नाटक कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है.
कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जिस तरह से एक के बाद एक नेता कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं उससे यह शुभ संकेत नहीं है साथ ही पार्टी की छवि को भी धक्का पहुंच रहा है. राजशेखरन मनमोहन सिंह सरकार में राज्यमंत्री थे और कर्नाटक की राजनीति में उनका अच्छा खासा प्रभाव है.
इससे पहले एसएम कृष्णा भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. 44 साल तक कांग्रेस के नेता रहे एसएम कृष्णा कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को अब नेताओं की नहीं मैनजरों की जरूरत है.
गौरतलब है कि कर्नाटक में अभी सिद्धारमैया की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार चल रही है. अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. बीजेपी दक्षिण के इस राज्य में जोरशोर से तैयारी कर रही है वहीं कांग्रेस को सत्ता विरोधी लहर का सामना करना है. ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता किनारा कर लेंगे तो चुनावी राज्य में कांग्रेस के लिए यह शुभ संकेत नहीं हैं.